अल्मोड़ा: नंदा देवी मंदिर में नंदाष्टमी के मौके पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की. शुक्रवार सुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगनी शुरु हो गई थी. वहीं अब रात को राज परिवार के वंशज नंदादेवी की पूजा तांत्रिक विद्या से करेंगे.
बात दें कि सुबह 4 बजे से मंदिर परिसर में महाअष्टमी पूजन शुरू हो गया था. श्रद्धालु महाअष्टमी पूजन के लिए मंदिर पहुंचे और उन्होंने विधि-विधान के साथ मां की पूजा-अर्चना की. साथ ही मंदिर में भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया. नंदाष्टमी की रात मां नंदा देवी की पूजा तारा शक्ति के रूप में की जाती है. यह पूजा चंद शासकों के वंशजों से कराई जाती है. चंद वंशीय पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा और उनके परिवारजन नंदाष्टमी के दिन परंपरा के मुताबिक तांत्रिक पूजा कराते हैं.