अल्मोड़ा: कोरोनाकाल में शादियों का सीजन शुरू होते ही अल्मोड़ा में विवाह समारोहों की बाढ़ सी आ गयी है. विवाह समारोहों के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिला प्रशासन ने भी कमर कस ली है. विवाह समारोहों और अन्य कार्यक्रमों में ज्यादा भीड़ इकठ्ठा न हो इसके लिए जिला प्रशासन से परमिशन लेनी होगी. जिसके कारण इन दिनों अल्मोड़ा के एसडीएम कार्यालयों में बड़ी संख्या में परमिशन के लिए आवेदन पहुंच रहें हैं.
एसडीएम सदर अल्मोड़ा सीमा विश्वकर्मा ने बताया कि शादी के सीजन की शुरुआत के साथ अब तक उन्होंने डेढ़ हजार के लगभग शादियों की परमिशन दे दी है. उन्होंने बताया कि हर दिन करीब 100-200 लोग शादी समारोह की परमिशन के लिए पहुंच रहे हैं. जिसके कारण उनका पूरा दिन परमिशन देने में ही गुजर रहा है.