उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मौसम की मार किसानों पर पड़ी भारी, ओलावृष्टि से फसल हुई बर्बाद

सोमेश्वर क्षेत्र में शनिवार की शाम और रात को जमकर ओलावृष्टि हुई. जिससे सब्जियां, आलू, गेहूं, जौ, मसूर समेत रबी की फसलों का काफी नुकसान पहुंचा है.

someshwar news
फसल

By

Published : Jan 19, 2020, 1:32 PM IST

सोमेश्वरःबीते तीन दिनों से बारिश और बर्फबारी किसानों के लिए मुसीबत बनकर बरस रही है. बीते रोज हुई ओलावृष्टि से किसानों की खेती को काफी नुकसान पहुंचा है. जिससे खेतों में खड़ी सब्जियां और अन्य फसल बर्बाद हो गई है. वहीं, फसल खराब होने के बाद किसानों में मायूसी है.

ओलावृष्टि से फसल बर्बाद.

बता दें कि सोमेश्वर क्षेत्र में बीते तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है. जबकि, शनिवार की शाम और रात को जमकर ओलावृष्टि हुई. इस दौरान कांटली, चनौदा, छानी, ल्वेशाल, टोटाशिलिंग, जीतब, गुरुड़ा, सोमेश्वर, लोद घाटी, रनमन मनान और मनसारी नाला क्षेत्र में ओले गिरने से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है.

ये भी पढे़ंःअल्मोड़ाः ग्रामीणों ने पेश की मिसाल, गांव में शराब पर लगाई पाबंदी

इन दिनों किसानों ने खेतों में आलू बोई है. जबकि, सब्जियां और गेहूं, जौ, मसूर समेत रबी की फसलें खेतों में खड़ी है. जो भारी बारिश और ओलावृष्टि से खराब हो गई है. फसल बर्बाद होने से किसानों के सामने आर्थिकी का संकट खड़ा हो गया है. वहीं, बारिश और बर्फबारी से आम जनजीवन प्रभावित हो गया है. जिससे कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इतना ही नहीं मवेशियों और परिंदों को भी मौसम की मार झेलनी पड़ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details