अल्मोड़ाःसोमेश्वर क्षेत्र में जमकर बारिश हुई. जिससे नदी नाले उफान पर आ गए हैं. जैनाल और डॉबी गधेरा के उफान पर आने के कारण दाड़िमखोला और तिलौरा क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ है. हालांकि, अभी तक जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन घरों, खेतों और पेयजल लाइन को नुकसान पहुंचा है. उधर, रानीखेत के सौनी-बिनसर क्षेत्र में गदेरे के उफान पर आने से बिनसर महादेव में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई.
जानकारी के मुताबिक, सोमेश्वर के जैनाब और पायखाम में गुरुवार सुबह के समय अतिवृष्टि के कारण जैनाल व डॉबी गधेरा उफान पर आ गए. जिसका असर दाड़िमखोला और तिलौरा क्षेत्र तक हुआ. इस क्षेत्र में कुछ लोगों के घरों व खेतों में मलबा भर गया. जबकि, शनि मंदिर, भैरव मंदिर और धर्मशाला पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए. मलबे के कारण पेयजल लाइन भी ध्वस्त हुई है. खेतों में लगी पॉलीहाउस को भी नुकसान पहुंचा है. किलबुडाल से संचालित हो रही दाड़िमखोला सिंचाई पंपिंग योजना भी प्रवाहित हुई है.
ये भी पढ़ेंःदेहरादून के मालदेवता क्षेत्र में बादल फटा, भारी नुकसान की आशंका