अल्मोड़ाः उत्तराखंड में नशा तस्करी का जाल इस कदर फैल चुका है कि उस पर लगाम लगाना पुलिस के लिए भी चुनौती बन गया है. आए दिन नशा तस्करी के मामले में सामने आ रहे हैं. ताजा मामला अल्मोड़ा से सामने आया है. जहां पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान दो युवकों को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी स्कूटी से स्मैक की तस्करी कर रहे थे. ऐसे में उनकी स्कूटी को सीज कर दिया गया है. जबकि, आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.
दरअसल, अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर लोधिया और क्वारब के बीच पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी. चेकिंग के दौरान हल्द्वानी से अल्मोड़ा की आ रहे एक स्कूटी संख्या UK 01 A 8001 को रोका गया, लेकिन पुलिस को देखते ही स्कूटी सवार दोनों युवकों के चेहरे की हवा उड़ गई. जिस पर पुलिस का शक गहरा गया और तलाशी ली. तलाशी लेने पर आरोपियों के पास 14.29 ग्राम स्मैक बरामद हुई. ऐसे में पुलिस की टीम ने तत्काल दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ेंःदवाई देने के बहाने घर में घुसकर किया रेप, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार