अल्मोड़ा: जिले में लगातार नशे के सौदागर सक्रिय हैं. इसी क्रम में धारानौला लमगड़ा मार्ग पर भैसोड़ा फार्म तिराहे के पास एक युवक को 6.50 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है. जिसके बाद आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेजने की कार्रवाई की गई है. बरामद की गई स्मैक की कीमत 65000 रुपए है.
बता दें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा ने जिले के सभी पुलिस अधिकारियों को मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री करने वाले तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए हैं. जिसके तहत पुलिस, एसओजी और एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने धारानौला लमगड़ा रोड पर चेकिंग अभियान चलाया था. इसी बीच भैसोड़ा फार्म तिराहे के पास एक युवक की गतिविधियों पर शक हुआ. जिससे उससे पूछताछ की गई. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम गौरव कुमार निवासी मल्ला ओडखोला बताया है.
कोतवाल अरुण कुमार ने बताया कि आरोपी के कब्जे से 6.50 ग्राम स्मैक बरामद की गई है, जिसकी कीमत 65000 रुपए है. उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है.