अल्मोड़ा: लमगड़ा विकासखंड के धौलकड़िया तिराहे के पास से पुलिस ने एक चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 1 किलो 200 ग्राम चरस बरामद की गई है. बरामद चरस की कीमत एक लाख रुपए से अधिक है. फिलहाल आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
आरोपी के कब्जे से 1 किलो 200 ग्राम चरस बरामद:नशे के कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस अधीक्षक राम चंद्र राजगुरु ने जिले के सभी थाना और चौकी प्रभारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इसी क्रम में लमगड़ा थाने की पुलिस ने धौलकड़िया तिराहे पर आपराधिक गतिविधियों और मादक पदार्थो की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए चेकिंग अभियान चलाया, तभी नैनीताल के धारी तहसील के करना गांव निवासी दीवान सिंह की तलाशी ली गई, तो उसके कब्जे से 1 किलो 200 ग्राम चरस बरामद हुई. जिसके बाद आरोपी दीवान सिंह को गिरफ्तार का उसके खिलाफ लमगड़ा थाने में एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया.