अल्मोड़ा: इंस्टाग्राम में एक नाबालिग लड़की से दोस्ती कर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को रानीखेत पुल से अल्मोड़ा महिला पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया है. आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद से फरार चल रहा था. मामले में रानीखेत तहसील के उपराडी में एक युवक ने एफआईआर दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग बहन के साथ हिमांशु नाम के लड़के ने इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर उसके साथ दुष्कर्म किया है.
कालिका मोड़ से महिला पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोप:अपराध नाबालिग बालिका से संबंधित होने पर जिलाधिकारी ने पुलिस को मामले में रेगुलर जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र राजगुरु ने महिला थानाध्यक्ष मीना आर्या को मामला सौंपकर तुरंत कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार करने को कहा था. जिसके बाद टीम गठित कर आरोपी की तलाश की गई. इसी क्रम में फरार चल रहे आरोपी हिमांशु उर्फ हेमंत सिंह पुत्र तेज सिंह को रानीखेत पुल, कालिका मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़ें:पत्नी को जहर देकर मारने का मामला, कोर्ट ने हत्यारे पति को सुनाई आजीवन कारावास की सजा