उत्तराखंड

uttarakhand

इंस्टाग्राम के जरिए नाबालिग लड़की को फंसाया फिर किया रेप, पुलिस ने पकड़कर भेजा जेल

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 10, 2023, 2:23 PM IST

Rape accused arrested in Almora अल्मोड़ा महिला पुलिस ने दुष्कर्म करने वाले आरोपी को रानीखेत पुल, कालिका मोड़ के पास से गिरफ्तार किया है. आरोपी नैनीताल के बेतालघाट क्षेत्र का रहने वाला है.

Etv Bharat
Etv Bharat

अल्मोड़ा: इंस्टाग्राम में एक नाबालिग लड़की से दोस्ती कर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को रानीखेत पुल से अल्मोड़ा महिला पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया है. आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद से फरार चल रहा था. मामले में रानीखेत तहसील के उपराडी में एक युवक ने एफआईआर दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग बहन के साथ हिमांशु नाम के लड़के ने इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर उसके साथ दुष्कर्म किया है.

कालिका मोड़ से महिला पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोप:अपराध नाबालिग बालिका से संबंधित होने पर जिलाधिकारी ने पुलिस को मामले में रेगुलर जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र राजगुरु ने महिला थानाध्यक्ष मीना आर्या को मामला सौंपकर तुरंत कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार करने को कहा था. जिसके बाद टीम गठित कर आरोपी की तलाश की गई. इसी क्रम में फरार चल रहे आरोपी हिमांशु उर्फ हेमंत सिंह पुत्र तेज सिंह को रानीखेत पुल, कालिका मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़ें:पत्नी को जहर देकर मारने का मामला, कोर्ट ने हत्यारे पति को सुनाई आजीवन कारावास की सजा

आरोपी से पीड़िता की इंस्ट्राग्राम पर हुई थी दोस्ती:महिला थानाध्यक्ष मीणा आर्या ने बताया कि नाबालिग बालिका से पूछताछ में पता चला कि आरोपी हिमांशु के साथ उसकी दोस्ती इंस्ट्राग्राम के जरिए हुई थी. इसके बाद उसने बहला-फुसलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. उन्होंने बताया कि आरोपी नैनीताल जिले के बेतालघाट के बजेड़ी धनियाकोट निवासी है. कार्रवाई करने वाली टीम में महिला थानाध्यक्ष मीना आर्या, सुदेश, राजीव जोशी और अनिल कुमार शामिल थे.

ये भी पढ़ें:निर्माणाधीन भवनों में चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details