रानीखेत:सल्ट विकासखंड के मरचूला के जंगल में डेढ़ साल से लापता पौड़ी के युवक का कंकाल मिला है. बीते दिन वनकर्मी मरचूला के जंगल की सफाई के लिए पहुंचे, इसी बीच उन्हें एक पेड़ के नीचे मानव कंकाल मिला. जिसके बाद वनकर्मियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर जांच तेज कर दी है. वहीं युवक के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
डेढ़ साल से लापता युवक का जंगल में मिला कंकाल, पड़ताल में जुटी पुलिस - Salt Development Block
Youth Dead Body Found डेढ़ साल पूर्व लापता युवक का कंकाल मरचूला के जंगल में मिला. बताया जा रहा है कि युवक दिल्ली में नौकरी करता था और डेढ़ साल पूर्व अचानक लापता हो गया. वहीं जंगल की सफाई के लिए पहुंचे वनकर्मियों ने नर कंकाल देखकर पुलिस को सूचित किया.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Jan 7, 2024, 7:08 AM IST
गौर हो कि मरचूला के जंगल की सफाई के लिए पहुंचे वनकर्मियों को नर कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया. आनन-फानन में वनकर्मियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लिया. पुलिस ने जब मृतक के पैंट की जेब की तलाशी ली तो उन्हें जेब में आधार आधार कार्ड मिला. जिससे पुलिस ने मृतक की पहचान की. पुलिस का कहना है कि मृतक के जेब से मिले आधार कार्ड के आधार पर युवक की पहचान पौड़ी गढ़वाल निवासी श्रवण सिंह (32) पुत्र आनंद सिंह के रूप में हुई है.
पढ़ें-काशीपुर एनएच से सटे जंगल में मिला खून से लथपथ युवक का शव, मचा हड़कंप
जानकारी के मुताबिक, युवक दिल्ली में नौकरी करता था, जो डेढ़ साल पूर्व अचानक लापता हो गया. तब परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी. पुलिस के कंकाल के पास ही रस्सी लटकी हुई मिली. पुलिस प्रथम दृष्टया में घटना को आत्महत्या से जोड़कर देख रही है. लंबा समय होने से शव कंकाल में बदल गया. पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना देने के साथ ही शव को पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.