रानीखेत: अल्मोड़ा के रानीखेत में वाहन दुर्घटना में होमगार्ड प्लाटून कमांडर की दर्दनाक मौत हो गई. वाहन हल्द्वानी जा रहा था. हादसा भुजान के पास हुआ, जहां वाहन अनियंत्रित होकर कोसी नदी में जा गिरा. बताया जा रहा है कि प्लाटून कमांडर ने वाहन चालक से लिफ्ट ली थी. पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक किलकोट रानीखेत निवासी त्रिलोक सिंह मर्तोलिया (41 वर्ष) होमगार्ड में प्लाटून कमांडर रानीखेत में तैनात थे. बताया जाता है कि मंगलवार को वह रानीखेत से हल्द्वानी के लिए निकले थे. उन्होंने रास्ते में एक वाहन सवार से लिफ्ट ली. रात वाहन भुजान पहुंचा था कि तभी चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया. अनियंत्रित वाहन गहरी खाई से सीधा नदी में जा गिरा. घटना में वाहन चालक महेंद्र सिंह और त्रिलोक गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटना की सूचना पर आनन-फानन में मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को बाहर निकाला और सूचना पुलिस को दी. गंभीर रूप से घायलों को गरमपानी स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के बाद एसटीएच हल्द्वानी रेफर कर दिया. जहां उपचार के दौरान त्रिलोक सिंह ने दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ेंःगुलदार और बाघ की धमक से सहमे लोग, लगातार हो रही घटनाओं से लोगों में आक्रोश, जानिए क्या कह रहे जिम्मेदार
प्रतिबंधित मांस के साथ गिरफ्तार: हरिद्वार के भगवानपुर थाना पुलिस और उत्तराखंड गोवंश संरक्षण स्क्वाड की टीम ने मिलकर एक तस्कर को 75 किलो प्रतिबंधित मांस के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं अंधेरे का फायदा उठाते हुए उसका एक साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहा. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. इसी के साथ पुलिस फरार हुए आरोपी की तलाश करने में जुट गई है.
उत्तराखंड गौवंश संरक्षण स्क्वायड गढ़वाल परिक्षेत्र हरिद्वार की टीम और भगवानपुर थाना पुलिस टीम ने ग्राम सिकंदरपुर भैंसवाल स्थित ई पंचायत सेवा केंद्र के पास बाइक सवार दो लोगों को रोका. बाइक रोकते ही पीछे बैठा व्यक्ति गन्ने के खेतों में घुसकर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. वहीं पुलिस द्वारा मौके से शावेज पुत्र मोहतसिम उर्फ भोटा निवासी ग्राम सिकंदरपुर भैंसवाल थाना भगवानपुर के कब्जे से 75 किलो प्रतिबंधित मांस बरामद किया गया. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.