उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गुलदार ने युवक को बनाया निवाला, दहशत में लोग, जल्द निजात दिलाने की मांग

Ranikhet Leopard Terror अल्मोड़ा के काकड़ी घाट क्षेत्र में गुलदार ने एक युवक को अपना निवाला बनाया है. बताया जा रहा है कि युवक कई दिनों से लापता था, जिसकी तलाश में परिजन जुटे हुए थे. जिसके बाद जंगल घास लेने गई महिलाओं ने युवक के क्षत-विक्षत शव को देखा, जिसकी जानकारी उन्होंने ग्रामीणों को दी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 19, 2023, 8:49 AM IST

रानीखेत:काकड़ी घाट क्षेत्र में गुलदार के हमले में मारे गए व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव मिलने से सनसनी फैल गयी. मृतक पिछले कुछ दिनों से लापता था. घटना की सूचना पर वन विभाग व प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंची. घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. वहीं स्थानीय लोगों ने वन विभाग से गुलदार के आतंक से जल्द निजात दिलाने की मांग की है. वहीं क्षेत्र में गुलदार की धमक से लोग खौफजदा हैं और घरों से बाहर निकलने से कतार रहे हैं.

काकड़ी घाट क्षेत्र में गांव की महिलाएं मवेशियों के लिए घास लेने पहुंची. महिलाओं ने जंगल में मोबाइल व कुछ अन्य सामान देखा, जिसकी सूचना आसपास के गांवों में दी. समीपवर्ती ताड़ीखेत ब्लॉक के सड़का गांव निवासी जीवन सिंह (32) पुत्र पदम सिंह के पिछले कुछ दिनों से लापता होने से परिजन उसकी खोजबीन कर रहे थे. सूचना पर जीवन के भाई पूर्व ग्राम प्रधान दीवान सिंह नेगी साथियों के साथ जंगल की ओर रवाना हुए. खोजबीन के दौरान जंगल में युवक के कपड़े व खून के निशान दिखाई दिए. कुछ दूरी पर बरसाती नाले के पास युवक का क्षत-विक्षत शव दिखाई देने पर हड़कंप मच गया.
पढ़ें-श्रीनगर में वाहन की टक्कर से गुलदार के शावक की मौत, चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

सूचना पाकर वन विभाग की टीम भी घटनास्थल के लिए रवाना हुई. जंगल में क्षत विक्षत शव मिलने की सूचना से क्षेत्र के लोग खौफजदा हैं. क्यों कि लोगों को आए दिन मवेशियों के चारे के लिए जंगल का रुख करना पड़ता है, ऐसे में गुलदार की धमक से वो डरे हुए हैं. वहीं घटना के बारे में पता चलने पर आसपास के गांवों के लोग भी घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने तथा गुलदार के आतंक से निजात दिलाए जाने की मांग उठाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details