उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत, गुस्साए लोगों ने अस्पताल में किया हंगामा, पेपर फेंके, डॉक्टरों से दर्ज कराई रिपोर्ट

youth died in road accident अल्मोड़ा के एक होटल के पास बाइक फिसलने से बाइक सवार युवक की मौत होने का मामला सामने आया है. साथ ही राह चलता एक युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 1, 2023, 7:42 PM IST

अल्मोड़ा: शहर के मॉल रोड स्थित एक होटल के पास बाइक फिसलने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसकी चपेट में आने से राह चलता एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को हायर सेंटर रेफर किया गया है. सूचना पर अस्पताल पहुंचे मृतक बाइक सवार के साथियों ने जिला अस्पताल में हंगामा किया. जिसके बाद इमरजेंसी कक्ष में बैठे डॉक्टरों के साथ अभद्रता करने के आरोप में डॉक्टरों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. मामला मंगलवार देर रात का बताया जा रहा है.

दरअसल, बीती देर रात चौघानपाटा की ओर से एक तेज रफ्तार आ रही बाइक होटल के पास फिसल गई, इसकी चपेट में आने से तीन राहगीर भी चोटिल हो गए. बाइक फिसलने से चालक सड़क पर बाइक के साथ ही कुछ दूरी तक घसीटता हुआ चला गया. मौके पर मौजूद एक युवक ने उसे तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.

बाइक सवार की पहचान बैजीटाना लमगड़ा निवासी दिव्यांशु मेर (पुत्र संतन सिंह) के रूप में हुई है. वहीं, गंभीर रूप से घायल मंगलता निवासी अजय भट्ट (पुत्र बसंत बल्लभ भट्ट) को हायर सेंटर रेफर कर दिया. वहीं दो अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छट्टी दे दी गई.

इधर, जब मृतक दिव्यांशु के साथियों को इसकी भनक लगी तो वह जिला अस्पताल पहुंचे और हंगामा किया. जिला अस्पताल के पीएमएस डॉ. एचसी गढ़कोटी ने बताया कि दुर्घटना के बाद युवक को अस्पताल में मृत अवस्था में लाया गया था लेकिन मृतक के साथियों ने अस्पताल में आकर चिकित्सक से अभद्रता कर वहां रखे दस्तावेजों को फेंक दिया. इस संबंध में अस्पताल की ओर से थाने में रिपोर्ट दर्ज कराकर अभद्रता करने वालों की गिरफ्तारी की मांग की गई है.

ये भी पढ़ें:हल्द्वानी में अचानक रुके ट्रक से टकराकर बाइक सवार की मौत, दूसरे हादसे में कार की टक्कर से तीन युवक घायल

अल्मोड़ा थाना कोतवाल अरुण कुमार ने बताया कि इस संबंध में जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने तहरीर दी है, जिसमें उन्होंने सूरज वाणी, गोपाल मेर व विशाल कनवाल सहित अनेक लोगों पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है. उनकी तहरीर पर धारा 147, 353, 186, 504 व 3/4 उत्तराखंड चिकित्सा सेवा व्यक्ति एवं स्थान, हिंसा एवं संपत्ति की क्षति की रोकथाम अधिनियम पर मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें:चमोली में संदिग्ध परिस्थिति में मजदूर की मौत, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details