अल्मोड़ा: सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में सांस्कृतिक और पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से तीन दिवसीय क्रेंक फेस्टिवल का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ आगाज हो चुका है. वहीं, इस फेस्टिवल का आयोजन पर्यटन विभाग कर रहा है.
बता दें कि क्रेंक फेस्टिवल के शुरुवात में अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. जिसमें भातखण्डे संगीत महाविद्यालय की छात्राओं ने भरत नाट्यम प्रस्तुत किया गया. इस अवसर पर छायाकार थ्रीश कपूर व जयमित्र बिष्ट द्वारा की गई फोटोग्राफी गैलरी का अवलोकन किया गया. साथ ही इस मौके पर फोटोग्राफी वर्कशाप भी आयोजित की गई.
क्रेंक फेस्टिवल का शुभारंभ करते हुए विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने कहा कि उत्तराखंड में कुमाऊं व अल्मोड़ा का गौरवशाली इतिहास रहा है. साथ ही यहां अनेक महान विभूतियों ने जन्म लिया. जिन्होंने यहां की संस्कृति को आगे बढ़ाने का कार्य किया है और नगर को एक नई पहचान दिलायी है. साथ ही यहां की सांस्कृतिक पहचान अपने आप में विशिष्ट है.