अल्मोड़ा: बेस अस्पताल में बनाये गए कोविड सेंटर में मरीजों द्वारा बासी भोजन दिए जाने के आरोप का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वे अस्पताल में हंगामा करते दिखाई दे रहे हैं. जिसके बाद अस्पताल प्रशासन की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े हो रहे हैं. वहीं अब इस मामले में राजनीति भी शुरू हो गई है.
अल्मोड़ा: कोविड सेंटर में बासी भोजन मिलने पर मरीजों का हंगामा, वीडियो वायरल
बेस अस्पताल में कोविड के मरीजों को बासी भोजन दिए जाने को लेकर हुए कथित हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं अब इस मामले में राजनीति भी शुरू हो गई है.
वहीं इस वीडियो के वायरल होने के बाद राजनीति भी गरमा गई है. कोविड सेंटरों में अवस्थाओं को लेकर आज कांग्रेस जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपेंगी. हालांकि इस मामले को लेकर जब बेस अस्पताल के पीएमएस एचएस गड़कोटी से बात की तो उनका कहना है कि इस वीडियो में लगाये जा रहे आरोप बेबुनियाद हैं. उनके द्वारा कोविड के मरीजों को बेहतर सुविधाएं दी जा रही हैं, उन्होंने खुद मौके पर जाकर भोजन की जांच की वह भोजन ठीक पाया गया. उनका कहना है कि हंगामा करने वाले लोग एक ही जगह के हैं. वह सब इकट्ठा होकर माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन
अल्मोड़ा में कोविड सेंटर में मरीजों को बासी भोजन देने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद कांग्रेसियों का पारा चढ़ गया. कोविड सेंटरों में अवस्थाओं और भर्ती मरीजों के भोजन की समुचित व्यवस्था करने की मांग को लेकर कांग्रेस नेताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पीताम्बर पांडे के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट में इकट्ठा होकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि वीडियो वायरल होने से सरकार के दावों की पोल खुल गई है.