उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दंपति ने जहर खाकर की खुदकुशी, 4 महीने का मासूम हुआ अनाथ - दंपति ने खाया जहर

अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट में दंपति ने जहरीला पदार्थ खा लिया. जिसके बाद दोनों को परिजन अस्पताल ले गये, लेकिन दोनों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

दंपति ने जहर खाकर की खुदखुशी

By

Published : Aug 13, 2019, 2:37 PM IST

द्वाराहाट:क्षेत्र के डोटल गांव में एक दंपति ने जहरीला पदार्थ खा लिया. जिसके बाद दोनों को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही पत्नी ने आधे रास्ते में दम तोड़ दिया. वहीं पति की हालत गंभीर होने पर उसे हल्द्वानी के लिए रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में पति ने भी दम तोड़ दिया. घटना अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट विकासखंड के डोटल गांव की है.

जानकारी के अनुसार डोटल गांव निवासी सुंदर सिंह और उसकी पत्नी भावना रोज की तरह खाना खाकर अपने कमरे में सोने चले गये. उनके साथ उनका चार माह का बच्चा भी था. बताया जा रहा है कि इसके बाद दोनों ने जहरीला पदार्थ खा लिया. कमरे से चीख पुकार की आवाज सुनने के बाद परिजन कमरे में पहुंचे, जहां दोनों अचेत अवस्था में मिले.

पढे़ं-Video: डॉक्टर ने साधु को जमकर पीटा, लगाया क्लिनिक में तोड़फोड़ का आरोप

आनन-फानन में ग्रामीणों की मदद से दोनों को देर रात रानीखेत स्थित गोविंद सिंह माहरा नागरिक अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. जबकि पति सुंदर की हालत गंभीर होने के चलते उसे हल्द्वानी रेफर कर दिया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचते ही उसकी भी मौत हो गयी.

फिलहाल दंपति ने जहरीला पदार्थ क्यों खाया, इसका कारण अभी साफ नहीं हुआ है. लेकिन बताया जा रहा है कि दो साल पहले ही दोनों की शादी हुई थी और सुंदर की पत्नी कुछ समय से मानसिक रूप से अस्वस्थ्य भी चल रही थी. वहीं पुलिस के मुताबिक मामले में किसी भी पक्ष से कोई तहरीर नहीं आयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details