द्वाराहाट:क्षेत्र के डोटल गांव में एक दंपति ने जहरीला पदार्थ खा लिया. जिसके बाद दोनों को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही पत्नी ने आधे रास्ते में दम तोड़ दिया. वहीं पति की हालत गंभीर होने पर उसे हल्द्वानी के लिए रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में पति ने भी दम तोड़ दिया. घटना अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट विकासखंड के डोटल गांव की है.
जानकारी के अनुसार डोटल गांव निवासी सुंदर सिंह और उसकी पत्नी भावना रोज की तरह खाना खाकर अपने कमरे में सोने चले गये. उनके साथ उनका चार माह का बच्चा भी था. बताया जा रहा है कि इसके बाद दोनों ने जहरीला पदार्थ खा लिया. कमरे से चीख पुकार की आवाज सुनने के बाद परिजन कमरे में पहुंचे, जहां दोनों अचेत अवस्था में मिले.