उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा: गहरी खाई में गिरी कार, दंपति की दर्दनाक मौत

दंपति का आठ महीने का बेटा भी है. जिसे वे घर छोड़कर गए थे. हालांकि, अभी तक हादसों के कारणों का पता नहीं लग पाया है.

car accident
car accident

By

Published : Nov 17, 2020, 5:11 PM IST

अल्मोड़ा: दन्या क्षेत्र में एक कार गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में पति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया. दंपति भैया दूज का त्योहार मनाकर लौट रहे थे. तभी ये हादसा हुआ. दंपति का आठ महीने के एक बेटा भी है, जिसे वे घर पर छोड़कर गए थे.

जानकारी के मुताबिक, धौलादेवी ब्लॉक के ग्राम भैसाड़ी निवासी जीवन सिंह भैयादूज के दिन अपनी पत्नी गीता देवी के साथ अपनी कार में ससुराल सिमलखेत गए थे. वहीं से लौटते समय ध्याड़ी के पास उनकी कार गहरी खाई में गिर गई. दन्या थाना प्रभारी संतोष देवरानी ने बताया कि उनके पास सोमवार को रात्रि करीब साढ़े नौ बजे फोन आया था कि एक मारूती कार करीब 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई है.

पढ़ें-रामनगर: हाथियों के झुंड ने तोड़ी दुकानें, किया लाखों का नुकसान

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और आपदा राहत बल की टीम मौके पर पहुंची और दोनों को खाई से बाहर निकाला. हालांकि, तब तक जीवन सिंह की मौत हो चुकी थी, जबकि उनकी पत्नी गीता देवी गंभीर रूप से घायल थी, जो चट्टानों के बीच बेहोश पड़ी थी. उसे पुलिस कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से सड़क तक पहुंचाया. जिसके बाद घायल महिला को आपदा राहत बल और पुलिस टीम धौलादेवी अस्पताल लेकर आई, लेकिन यहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें अल्मोड़ा जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया गया. मंगलवार की सुबह गीता देवी (31) ने भी दम तोड़ दिया.

अल्मोड़ा जिला अस्पताल के पीएमएस आरसी पंत ने बताया कि दुर्घटना में घायल हुए महिला ने यहां अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया था. महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details