चौखुटियाः लॉकडाउन के बीच जयराम बाखल में सीजन की पहली शादी संपन्न हुई. इस दौरान दूल्हा और दुल्हन ने मास्क पहनकर सात फेरे लिए. शादी में दोनों पक्षों की ओर से 10-10 लोग ही शामिल हुए. जयमाला से लेकर विवाह संपन्न होने तक हर स्तर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी किया गया.
दरअसल, लॉकडाउन के बीच दिगौत गांव के भूपेश की बारात जयराम बाखल गांव पहुंची. दूल्हा भूपेश और दुल्हन रजनी ने मास्क पहनकर और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ एक-दूसरे के गले में माला डालते हुए जीवन की नई राह तय की. सादगी के साथ पंडितों ने मंत्रोच्चारण के बीच विवाह की बाकी रस्में पूरी कीं.