सोमेश्वर: उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना के नये मामले सामने आने लगे है. पिछले दिनों सलौंज इंटर कॉलेज में 9 छात्र-छात्राओं सहित कुल 18 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिसके बाद आज स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जीआईसी सलौंज में कोरोना जांच के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाया. इस दौरान 127 छात्र-छात्राओं का आरटी पीसीआर टेस्ट हुआ. चिकित्सकों ने छात्र छात्राओं को कोरोना से बचाव के उपाय भी बताएं. साथ ही बुखार, सर्दी-जुकाम और खांसी होने पर अस्पताल जाने की सलाह दी है.
सोमेश्वर क्षेत्र में कोरोना नये मामले मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी चिंतित है. कोरोना मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज सलौंज में कोविड जांच शिविर लगाया. उप जिला चिकित्सालय सोमेश्वर के चिकित्सा अधिकारी डॉ आनंद नारायण तिवारी के नेतृत्व में विद्यालय के कुल 127 छात्र-छात्राओं के आरटी पीसीआर सैंपल लिए गए.
ये भी पढ़ें:Corona: अल्मोड़ा के सोमेश्वर में 9 छात्र-छात्रा सहित 16 लोग कोरोना पॉजिटिव, क्षेत्र में दहशत!