अल्मोड़ा/रानीखेत: रानीखेत विकास खंड के नावली गांव में 19 वर्षीय युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. दरअसल, युवक दिल्ली कमला नगर से 15 मई को अपने गांव नावली लौटने के बाद अपने ही मकान में क्वारंटाइन था. जिसकी जांच रिपोर्ट प्रशासन द्वारा भेजी गई थी. वहीं पॉजिटिव आने पर युवक को उपचार के लिए अल्मोड़ा बेस चिकित्सालय भेजा गया है.
बता दें कि, बीते 18 मई को युवक दिल्ली से अपने घर रानीखेत तहसील के गांव के लिए लौटा था. स्वास्थ्य परीक्षण में युवक के अस्वस्थ्य पाए जाने पर उसे रानीखेत में संस्थागत क्वारंटाइन किया गया था. जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उपचार के लिए अल्मोड़ा बेस चिकित्सालय भेजा गया है. इसके साथ ही अल्मोड़ा में अब कोरोना के कुल मामलों की संख्या 3 हो गई है.