उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा में कोरोना संक्रमित बुजुर्ग महिला की मौत - कोरोना संक्रमित बुजुर्ग महिला की मौत

अल्मोड़ा में अभी तक कोरोना के आठ मरीजों की मौत हो चुकी है. हालांकि उत्तराखंड में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में काफी कमी आई है.

Almora Corona case
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Nov 2, 2020, 3:05 PM IST

अल्मोड़ा: बेस अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित 74 साल की बुर्जुग महिला की मौत हो गई है. महिला को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. जिसके बाद उन्हें बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका कोरोना टेस्क कराया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई.

बुजुर्ग महिला की हालत लगातार खराब हो रही थी. जिसके चलते उन्हें हायर सेंटर रेफर करने की तैयारी की जा रही थी, लेकिन उससे पहले ही महिला ने दम तोड़ दिया. अल्मोड़ा में कोरोना से ये आठवीं मौत है.

पढ़ें-रुड़की में ट्रक ने बाइक को टक्कर मारी, महिला की मौत

बेस अस्पताल के पीएमएस डॉ. एससी गड़कोटी ने कहा कि बीती 28 अक्टूबर को महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था, जहां डॉक्टर उनका इलाज कर रहे थे, लेकिन उनकी तबियत में कुछ ज्यादा सुधार नहीं आ रहा था. इसके बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर करने की तैयारी की जा रही थी, लेकिन दोपहर को उन्होंने दम तोड़ दिया. मृतक महिला की रानीखेत निवासी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details