उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पाली गांव में पानी को लेकर ग्रामीणों और होटल मालिक में विवाद, हुई फायरिंग - Controversy in Pali village of Bhikiyasain

भिकियासैंण विकासखंड के थौली पाली गांव में पानी के लिए दो पक्षों में विवाद हो गया. मामले में राजस्व पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है. मामले की जांच की जा रही है.

Controversy between villagers and hotel owner over water in Pali village
पानी को लेकर ग्रामीणों और होटल स्वामी के बीच विवाद

By

Published : May 13, 2021, 9:48 PM IST

अल्मोड़ा: पहाड़ में अब पानी का संकट लोगों में आपसी फसाद का कारण बनने लगा है. ऐसे ही एक मामला अल्मोड़ा जिले के भिकियासैंण क्षेत्र से जुड़े एक गांव का सामने आया है. जहां पानी को लेकर एक होटल स्वामी और ग्रामीणों के बीच विवाद हो गया, नौबत हाथापाई तक पहुंच गयी. आरोप है कि इसी बीच होटल स्वामी ने अपनी रिवॉल्वर से फायर कर दी. जिसके बाद ग्रामीणों ने होटल स्वामी के खिलाफ गांव की पेयजल लाइन हड़पने और उन्हें धमकाने की तहरीर राजस्व पुलिस को दी है.

जिले के भिकियासैंण विकासखंड के थौली पाली गांव ग्रामीणों के मुताबिक वह पुरानी पेयजल लाइन ठीक करने के लिए प्राकृतिक स्रोत की ओर गए थे. वहीं, एक व्यवसायी ने अपना होटल खोला है. आरोप है कि उसने गांव की योजना से अवैध कनेक्शन अपने होटल के लिए लिया है. ग्रामीणों के अनुसार एतराज जताने पर होटल स्वामी उन्हें धमकाने लगा.

पढ़ें-उत्तराखंड : 14 मई को खुलेंगे यमुनोत्री धाम के कपाट

देखते ही देखते मामला गरमा गया. गांव वाले भी एकत्र हो गए. आरोप है कि रिजॉर्ट स्वामी ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से तीन फायर भी किये. जिसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट भी हुई. जिसके बाद दोनों पक्षो ने राजस्व पुलिस को तहरीर दी है. कानूनगो महेश चंद्र तिवारी ने बताया कि प्रथम दृष्टïया मौके पर फायरिंग के सुबूत नहीं मिले हैं. हमने होटल स्वामी की रिवॉल्वर जांच तक सीज कर दी है.

पढ़ें-उत्तराखंड के मंत्रियों के निशाने पर क्यों हैं पूर्व CM त्रिवेंद्र, जानिए अंदर की कहानी

दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इधर एसडीएम राहुल शाह ने बताया कि थौली गांव के आसपास के ये विवाद की सूचना थी. एक पक्ष का कहना था कि ग्रामीणों ने उसके साथ मारपीट की, जबकि ग्रामीणों का आरोप है कि दूसरे पक्ष ने गोली चलाई. एसडीएम ने बताया कि फिलहाल मामले की रिपोर्ट दर्ज कर दी गई है. मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details