अल्मोड़ा: जिले के पेटशाल स्थित उडल गावं में बीती रविवार को एक ढाई साल के बच्चे को गुलदार ने अपना निवाला बनाया था. ऐसे में इस घटना पर आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीएफओ कार्यलय के बाहर प्रदर्शन किया और पुतला फूंका. इस दौरान प्रदर्शनकारी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीएफओ के इस्तीफे की मांग भी की.
इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष पीतांबर पांडे ने कहा कि अल्मोड़ा और आस-पास के ग्रामीण इलाकों में पिछले काफी समय से गुलदार आतंक का पर्याय बन चुका है. ऐसे में गुलदार की धमक को रोकने में वन विभाग नाकाम साबित हुआ है. कांग्रेस जिलाध्यक्ष का कहना है कि अभी हाल ही में प्रभागीय वनाधिकारी को गुलदार पकड़ने के लिए संभावित क्षेत्रों में पिजड़ा लगाने के लिए ज्ञापन दिया गया था. बावजूद इसके अभी तक विभागीय हीलाहवाली की वजह से पिंजड़े नहीं लग पाए हैं.