सोमेश्वर: विधानसभा क्षेत्र की सड़कों पर बने गड्ढे हादसों को दावत दे रहे हैं. युवा कांग्रेस कमेटी ने सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत खस्ताहाल सड़कों को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध जताया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए अल्मोड़ा-कौसानी हाईवे पर चनौदा के समीप बने गड्ढों पर पौधरोपण किया. इसके अलावा मत्स्य पालन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रेखा आर्य के आवास से 200 मीटर दूर जाल गांव में तालाब में तब्दील मार्ग पर मछलियां छोड़ी.
युवा कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष भूवन दोसाद ने कहा कि सड़कें प्रतिदिन दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रही हैं. आम जनता को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. महात्मा गांधी स्मारक इंटर कॉलेज चनौदा में अधर में पड़े भवन निर्माण कार्य, पूर्व में स्वीकृत महिला बेस चिकित्सालय के शीघ्र निर्माण की मांग की गई है.