अल्मोड़ाः जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर लगातार दूसरी बार कांग्रेस का ही कब्जा रहा. वहीं, अध्यक्ष पद पर कांग्रेस की उमा बिष्ट ने जीत हासिल की है. 45 जिला पंचायत सदस्यों वाली अल्मोड़ा सीट पर कांग्रेस की उमा बिष्ट को 23 मत मिले. जबकि, उनके प्रतिद्वंदी बीजेपी के महेश नयाल को 22 मत मिले. वहीं, उपाध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी कांता रावत ने जीत हासिल की.
जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर कांग्रेस की जीत के बाद कांग्रेस समर्थकों में भारी जोश देखने को मिला. जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर जीत हासिल करने के बाद कांग्रेस की उमा बिष्ट ने कहा कि उनकी जीत कांग्रेस को एक मजबूती देने का काम करेगी. वहीं, यह जीत सत्ता पक्ष के धनबल और सत्ता तंत्र की ताकत की हार भी दर्शाती है. उन्होंने जीतने के बाद अपने सभी कांग्रेसजनों का आभार प्रकट किया.