उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गैरसैंण पर 'गैर' कांग्रेस, ग्रीष्मकालीन राजधानी को बताया पिकनिक स्पॉट

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी ने गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने पर चुटकी ली है. उन्होंने गैरसैंण को माननीयों का पिकनिक स्पॉट करार दिया है.

Gairsain Session
कांग्रेस ने गैरसैंण को बताया पिकनिक स्पॉट

By

Published : Mar 5, 2020, 7:39 PM IST

अल्मोड़ा: गैरसैंण को उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित करने पर प्रदेश सरकार जहां अपनी पीठ थपथपा रही है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने इसको महज माननीयों का पिकनिक स्पॉट घोषित करने वाला निर्णय करार दिया है. कांग्रेस का कहना है कि त्रिवेंद्र सरकार जन भावनाओं का सम्मान करते हुए गैरसैंण को स्थायी राजधानी घोषित करना चाहिए था.

अल्मोड़ा में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी ने राज्य सरकार के निर्णय पर चुटकी लेते हुए कहा कि गर्मियों में जब माननीयों को गर्मी लगेगी तब वह पिकनिक मनाने पहाड़ में आएंगे. जब पहाड़ में ठंड पड़ेगी तब वह देहरादून चले जाएंगे. जिससे आम जनता को परेशानी होगी.

कांग्रेस ने गैरसैंण को बताया पिकनिक स्पॉट

ये भी पढ़ें:गैरसैंण पर कांग्रेसियों का एक ही राग, 'सत्ता में आए तो बनाएंगे स्थायी राजधानी'

अल्मोड़ा में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी ने कहा कि गैरसैंण को एक स्थायी राजधानी बनने की घोषणा करनी चाहिए थी. लेकिन सरकार ने लोगों को भ्रमित करने के लिए गैरसैंण को सिर्फ ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने का निर्णय लिया है.

गर्मियों में जब माननीयों को गर्मी लगेगी तब वह पिकनिक मनाने पहाड़ में आएंगे. जब पहाड़ में ठंड पड़ेगी तब वह देहरादून चले जाएंगे. जिससे आम जनता को परेशानी होगी. इन सभी बातों को लेकर कांग्रेस जनता के बीच जाएगी और आने वाले विधानसभा चुनाव में इस सरकार को उखाड़ फेंकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details