अल्मोड़ा: लॉकडाउन के तीसरे चरण में आज राज्य सरकार ने ढील देते हुए अधिकांश स्थानों पर शराब की दुकानें खोल दी हैं. इस दौरान आज प्रदेश भर में शराब की दुकानों के बाहर लोगों की लंबी कतार नजर आयी. सरकार के इस फैसले पर कांग्रेस ने हमलावर रुख अपना लिया है.
अल्मोड़ा में पूर्व स्पीकर और जागेश्वर विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि कोरोना महामारी के बीच सरकार को सभी फैसले सोच-समझकर करने चाहिए. उन्होंने कहा कि वर्तमान स्थिति में राज्य में शराब की दुकानें नहीं खुलनी चाहिए.
पढ़ें:अल्मोड़ा: लॉकडाउन में मिली ढील, पुलिसकर्मियों के छूटे पसीने
जागेश्वर विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि शराब की दुकानें खुलने से लोगों की फिजूलखर्ची बढ़ गयी है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी उल्लंघन हो रह है. जिसके चलते महामारी का खतरा बढ़ सकता है.
वहीं, अल्मोड़ा पहुंचे कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था में सुधार लाने के लिए शराब की दुकानों को खोला जाना जरूरी है. उन्होंने कहा कि लोगों की जिंदगी बचाने के साथ-साथ अर्थव्यवस्था को चलाना भी सरकार की जिम्मेदारी है. जिसके लिये आज शराब की दुकानों को खोला गया है.