उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बीजेपी सांसद ने जागेश्वर मंदिर प्रबंधक से की बदसलूकी, कांग्रेस ने साधा निशाना - protest against Aonla parliamentary seat MP Dharmendra Kashyap

बरेली के आंवला संसदीय सीट के सांसद धर्मेंद्र कश्यप के द्वारा बीते दिन जागेश्वर मंदिर में प्रबंधक से गाली-गलौज करने वाले मामले को लेकर कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर हो गई है. कांग्रेस ने बीजेपी सरकार का पुतला फूंका है.

protest
protest

By

Published : Aug 1, 2021, 1:44 PM IST

Updated : Aug 1, 2021, 2:04 PM IST

अल्मोड़ा:बरेली के आंवला संसदीय सीट के सांसद धर्मेंद्र कश्यप के बीते दिन जागेश्वर मंदिर में दंबगई दिखाने व मंदिर के प्रबंधक से गाली-गलौज करने वाले मामले को लेकर कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर हो गई है. इस घटना को लेकर कांग्रेस ने भाजपा का जमकर विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की है. जिसको लेकर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व जागेश्वर विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल जागेश्वर में 24 घंटे के उपवास पर बैठे हैं. वहीं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अल्मोड़ा मुख्यालय में सरकार व सांसद का पुतला फूंका है.

उपवास पर बैठे विधायक कुंजवाल का कहना है कि बीजेपी सांसद द्वारा मंदिर में जिस तरीके से अमर्यादित आचरण किया गया यह बड़ा ही निंदनीय है. सांसद को इस गलती के लिए मंदिर के प्रबंधक व पुजारियों से मांफी मांगनी चाहिए.

बीजेपी सांसद ने जागेश्वर मंदिर प्रबंधक से की बदसलूकी.

बता दें कि, बरेली के आंवला संसदीय सीट के सांसद धर्मेंद्र कश्यप बीते शनिवार शाम को मंदिर बंद होने के समय दल बल के साथ जागेश्वर मंदिर के दर्शन को पहुंचे. मंदिर कमेटी के प्रबंधक द्वारा मंदिर में दर्शन करने का समय खत्म होने की बात पर वह भड़क गए. उन्होंने मंदिर के प्रबंधक भगवान भट्ट से गाली-गलौज की. साथ ही धक्का-मुक्की करने लगे. सांसद द्वारा मंदिर में अभद्रता करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया.

पढ़ें:कंपनी के लापरवाही के चलते स्यासूं गांव में एक मकान ध्वस्त, लोगों में आक्रोश

इस मामले में अब राजनीति भी गरमा गई है. कांग्रेस और आप पार्टी इस मुद्दे को लेकर बीजेपी पर हमलावर हो गयी है. इसके विरोध में कांग्रेस के नगर अध्यक्ष पूरन रौतेला के नेतृव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अल्मोड़ा के चौघानपाटा में बीजेपी सरकार और सांसद धर्मेंद्र कश्यप का पुतला फूंका है. वहीं, आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी सांसद के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदर्शन किया.

Last Updated : Aug 1, 2021, 2:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details