सोमेश्वर: कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव लाल सिंह बजेठा ने रेड जोन से आए प्रवासियों को उत्तराखंड के ग्रीन जोन में भेजने पर गहरी चिंता व्यक्त की है. इसके अलावा सरकार के होम क्वारंटीन करने के फैसले को हास्यास्पद बताया. उन्होने कहा है कि आवास की समस्या के चलते गांवों में एक कमरे में 4-5 लोग रहते है. ऐसे में होम क्वारंटीन कैसे संभव है.
कांग्रेस प्रदेश सचिव लाल सिंह बजेठा ने सरकार से ग्रामीण क्षेत्रों में बाहरी राज्यों से पहुंच रहे प्रवासियों के लिए संस्थागत क्वारंटीन की मांग की है. उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर कहा है कि स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित ग्रामीण क्षेत्रों में अचानक सैकड़ों की संख्या में प्रवासी लोगों के पहुंचने से संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है. ऐसे में सरकार होम क्वारंटीन का आदेश देने के बजाय इन्हें स्कूलों, पंचायत भवनों आदि में रखने की व्यवस्था करे.