उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रदेश सचिव ने सरकार पर साधा निशाना, बोले- सरकार फैला रही कोरोना संक्रमण - Congress Committee State Secretary Lal Singh

कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव लाल सिंह बजेठा ने सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सरकार रेड जोन से आए प्रवासियों को उत्तराखंड के ग्रीन जोन में भेज रही हैं. जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ गया है.

प्रदेश सचिव लाल सिंह बजेठा
प्रदेश सचिव लाल सिंह बजेठा

By

Published : May 16, 2020, 4:02 PM IST

Updated : Jun 17, 2020, 5:17 PM IST

सोमेश्वर: कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव लाल सिंह बजेठा ने रेड जोन से आए प्रवासियों को उत्तराखंड के ग्रीन जोन में भेजने पर गहरी चिंता व्यक्त की है. इसके अलावा सरकार के होम क्वारंटीन करने के फैसले को हास्यास्पद बताया. उन्होने कहा है कि आवास की समस्या के चलते गांवों में एक कमरे में 4-5 लोग रहते है. ऐसे में होम क्वारंटीन कैसे संभव है.

कांग्रेस प्रदेश सचिव लाल सिंह बजेठा ने सरकार से ग्रामीण क्षेत्रों में बाहरी राज्यों से पहुंच रहे प्रवासियों के लिए संस्थागत क्वारंटीन की मांग की है. उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर कहा है कि स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित ग्रामीण क्षेत्रों में अचानक सैकड़ों की संख्या में प्रवासी लोगों के पहुंचने से संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है. ऐसे में सरकार होम क्वारंटीन का आदेश देने के बजाय इन्हें स्कूलों, पंचायत भवनों आदि में रखने की व्यवस्था करे.

उन्होंंने कहा कि सरकार ने होम क्वारंटीन का आदेश देकर अपनी जिम्मेदारी से इतिश्री कर ली है. होम क्वारंटीन लोग बाजारों में घूमते और सबसे मिलते-जुलते दिखाई दे रहे हैं. सचिव बजेठा ने जमीनी स्तर पर सरकारी इंतजाम को नाकाफी बताते हुए प्रवासियों को गांवों में भेजने के फैसले को कोरोना महामारी फैलाने वाला कदम बताया है.

पढ़ें-LOCKDOWN: उत्तराखंड में अब तक 12 हजार से अधिक पास जारी

वहीं कांग्रेस प्रदेश सचिव ने कहा कि मध्यम वर्ग का व्यवसाय चौपट हो गया है. लेकिन, सरकार द्वारा कोई खास व्यवस्था नहीं की गई है. उन्होंंने चिंता जताया कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लोग शहरों से गांवों में आ चुके हैं. जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ चुका है.

Last Updated : Jun 17, 2020, 5:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details