उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हर घर तिरंगा के झंडे को लेकर करन माहरा का BJP से सवाल, बोले किस लाला को पहुंचा रहे फायदा - तिरंगे झंडे में जीएसटी

भाजपा जहां एक ओर तिरंगा यात्रा को सफल बनाने में जुटी है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस भाजपा पर जमकर निशाना साध रही है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने भाजपा द्वारा आयोजित हर घर तिरंगा और तिरंगा यात्रा को लेकर कटाक्ष किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार एक ओर आटे और छाछ में जीएसटी लगा रही है. दूसरी ओर पॉलिस्टर के तिरंगे झंडे में जीएसटी को छोड़ दिया गया है.

Congress state president Karan Mehra
कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना.

By

Published : Aug 13, 2022, 2:23 PM IST

रुद्रपुर/अल्मोड़ा:कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा (Congress state president Karan Mahara) ने भाजपा द्वारा आयोजित हर घर तिरंगा (Har Ghar Tiranga) और तिरंगा यात्रा को लेकर कटाक्ष किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार एक ओर आटे और छाछ में जीएसटी लगा रही है. दूसरी ओर पॉलिस्टर के तिरंगे झंडे में जीएसटी को छोड़ दिया गया है. आखिरकार वह किस लाला को फायदा पहुंचाना चाहती है. उन्होंने कहा कि भाजपा ये बताए कि सावरकर और सदाशिव गोलवलकर ने तिरंगे को लेकर क्या कहा था? उन्होंने कहा कि नागपुर के कार्यालय में तिरंगा फहराने पर तीन युवकों के खिलाफ क्यों मुकदमा दर्ज किया गया.

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा आज रुद्रपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भाजपा की तिरंगा यात्रा और हर घर तिरंगा को लेकर कटाक्ष किया. उन्होंने मीडिया से कहा कि आज भाजपा कांग्रेस पर आरोप लगा रही है. लेकिन जिन्हें तिरंगे का मतलब पता नहीं है, जिन्होंने कभी तिरंगे का सम्मान ही नहीं किया हो वो आज आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा ये बताए कि सावरकर और सदाशिव गोलवलकर ने तिरंगे को लेकर क्या कहा था? उन्होंने कहा कि आरएसएस के कार्यालय नागपुर में जब तीन युवकों ने तिरंगा झंडा फहराया था, तब तीनों युवकों के खिलाफ मुकदमा क्यों दर्ज किया गया?
पढ़ें-बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के बयान पर हरदा ने किया पलटवार, लिखी लंबी चौड़ी पोस्ट

उन्होंने कहा कांग्रेस ने हमेशा तिरंगे का सम्मान किया है. आज भारत सरकार ने आटे और छाछ में जीएसटी लगा दी है. लेकिन तिरंगे झंडे को भाजपा के लोग 35 रुपए में बेच रहे हैं. तिरंगे झंडे में आखिरकार जीएसटी क्यों नहीं लगाई गई? आखिरकार भाजपा सरकार किस लाला को फायदा पहुंचाना चाहती है? उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब कैडर बेस पार्टी बनाने की तैयारी की जा रही है. ताकि अगर कोई नेता पार्टी छोड़ता है तो संगठन को कोई नुकसान न हो.

प्रदीप टम्टा ने सरकार पर साधा निशाना:अल्मोड़ा में कांग्रेस नेता व पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कुछ लोग तिरंगा यात्रा के नाम पर देश में उन्माद फैलाने का काम कर रहे हैं, देश की एकता को खंडित कर रहे हैं. यही नहीं देश के लोकतंत्र को खत्म करने का काम रहे हैं. ऐसी ताकतों के खिलाफ कांग्रेस की भारत जोड़ो पदयात्रा काम कर रही है. भारत जोड़ो पदयात्रा के माध्यम से देश में शांति और एकता को बनाये रखने के लिए लोगों को एकजुट किया जा रहा है. कहा कि कांग्रेस की इस पदयात्रा को लोगों का काफी समर्थन मिल रहा है.
पढ़ें-बीजेपी पर हरदा का बड़ा हमला, जिसने किया भाजपा पर भरोसा उसने खाया धोखा, ये अगले शिकार

वहीं उन्होंने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार से आमजन, युवा परेशान हैं. देशभर में नौकरी के लिए 23 करोड़ लोगों ने आवेदन किया था. लेकिन इस सरकार में मात्र 7 लाख लोगों को ही रोजगार मिल पाया है. जबकि देशभर में सरकारी विभागों में बड़ी संख्या में पद रिक्त चल रहे हैं. वहीं ईडी को लेकर टम्टा ने कहा कि जो मामला 2015 में बंद हो चुका है, सरकार राजनैतिक षड्यंत्र रचकर उस मामले को फिर से तूल देकर डराने की कोशिश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details