रानीखेत: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा रानीखेत पहुंचे. यहां उन्होंने क्षेत्र में हो रही रामलीला मंचन और दुर्गा महोत्सव में शिरकत की. चौबटिया में मां दुर्गा महोत्सव समिति की ओर से करन माहरा का स्वागत किया गया. इन दिनों शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में शारदीय नवरात्र के दौरान जगह-जगह रामलीला और दुर्गा महोत्सव की धूम मची हुई है.
रानीखेत पहुंचे करन माहरा:दुर्गा महोत्सव के पंडालों में कहीं भजन कीर्तन चल रहे हैं तो वहीं रानीखेत में दुर्गा महोत्सव समिति की ओर से नगर के गांधी चौक में डांडिया का आयोजन किया गया. डांडिया में क्षेत्र की महिलाओं द्वारा बढ़ चढ़कर भागीदारी की गई. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने रानीखेत, चौबटिया, खनियां के दुर्गा पंडालों में जाकर माता रानी का आशीर्वाद लिया. इसके साथ ही जैनोली की ऐतिहासिक रामलीला में भी प्रतिभाग किया.
ये भी देखें: Watch: रानीखेत में नंदा महोत्सव के समापन पर शोभा यात्रा में भावुक हुए लोग, देखिए ये वीडियो