उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रानीखेत में कालू सैयद बाबा की मजार पर उर्स जारी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने चढ़ाई चादर

उर्स पर कालू सैयद बाबा की मजार पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा व महिला आयोग की उपाध्यक्ष ज्योति साह मिश्रा ने चादर चढाकर अमन-चैन की दुआ की. इस दौरान करन माहरा जायरीनों को लंगर बांटते हुए दिखाई दिए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 26, 2023, 11:26 AM IST

Updated : May 26, 2023, 1:32 PM IST

कालू सैयद बाबा की मजार पर उर्स जारी

रानीखेत: नगर स्थित कालू सैयद बाबा की मजार पर कुरान पढ़ी गई. तकरीर प्रवचन भी किये गये. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा तथा महिला आयोग की उपाध्यक्ष ज्योति साह मिश्रा ने भी मजार पहुंचकर नगर वासियों की ओर से गाजे बाजे के साथ सामूहिक चादर चढ़ाई. चादर चढ़ाने के दौरान लोगों की भीड़ लगी रही.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने जायरीनों को लंगर बांटा, इस दौरान तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. उर्स में जायरीनों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. उर्स परिसर में देर रात तक कव्वाल अपनी प्रस्तुतियां दे रहे हैं. मजार के आसपास दुकानें सजाई गई हैं, जिनमें लोग खरीदारी कर रहे हैं. मैदान में बच्चों के लिए झूले आदि लगाये गये हैं. देर रात तक मजार के आसपास चहल-पहल का माहौल रह रहा है. वहीं उर्स प्रबंधक मोहम्मद मोहसिन ने मजार पर देश में अमन चैन की दुआ की.

पीसीसी चीफ करन माहरा ने जायरीनों को बांटा लंगर.
पढ़ें- फ्री जांच और इलाज के फॉर्मूले से हेल्थ केयर 'गुरु' बना हिमाचल, उत्तराखंड को भी सीखने की जरुरत

49वें उर्स समारोह के दूसरे दिन भी खरीदारी के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. बाबा की मजार पर सुबह से ही चादर चढ़ाने वालों की भीड़ लगी रही. देर शाम गुलजार मंजिल में तकरीर प्रवचन का आयोजन हुआ, जिसके बाद बाबा के जयकारे के साथ चादर लाई गई. इससे पूर्व पहली रात्रि को मजार परिसर में कवि सम्मेलन और मुशायरे का आयोजन किया गया. रात में मजार परिसर में देश भर से आए जाने माने कव्वाल अपनी अपनी प्रस्तुतियों से लोगों का मन मोहा रहे हैं. उर्स समारोह 28 मई को संपन्न होगा. मजार के खादिम मो. मोहसिन ने सहयोग के लिए सभी का आभार जताया है.

Last Updated : May 26, 2023, 1:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details