उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा में निकाली गई भारत जोड़ा यात्रा, 19 को पौड़ी में होगा आयोजन

देश के पहले प्रधानमंत्री स्वर्गीय पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती पर कांग्रेसियों ने उत्तराखंड में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया. इसी के साथ अल्मोड़ा में आज कांग्रेस की भारत जोड़ा यात्रा का भी आगाज हुआ है. वहीं 19 नवंबर को पौड़ी में भारत जोड़ा यात्रा निकाली जाएगी.

Bharat Joda Yatra
Bharat Joda Yatra

By

Published : Nov 15, 2022, 3:05 PM IST

अल्मोड़ा/पौड़ी: उत्तराखंड में कांग्रेस की भारत जोड़ा यात्रा का दूसरा चरण शुरू हो गया (Congress started Bharat Joda Yatra) है. सोमवार को अल्मोड़ा में भारत जोड़ा यात्रा (Bharat Joda Yatra) का शुभारंभ किया गया. वहीं 19 नवंबर को पौड़ी में भारत जोड़ा यात्रा का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान कांग्रेस उत्तराखंड से जुड़े कई मुद्दों पर सरकार का घेराव भी करेगी.

अल्मोड़ा में भारत जोड़ो यात्रा: भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू (Pandit Jawaharlal Nehru) की जयंती के अवसर पर अल्मोड़ा में कांग्रेस कार्यालय से यात्रा पूरे नगर में भ्रमण कर जिला कारागार स्थित नेहरू वार्ड तक निकाली गई. जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने हिस्सा लिया. यात्रा का उद्देश्य अल्मोड़ा जिले के हर ब्लॉक तक जाने का है. आज प्रथम चरण में अल्मोड़ा में इसकी शुरुआत की गई.

अल्मोड़ा में निकाली गई भारत जोड़ा यात्रा
पढ़ें- सीएम धामी ने वॉक रेस में नेशनल रिकॉर्ड धारी मानसी नेगी और सूरज पंवार को किया सम्मानित

यात्रा को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश जोशी ने बताया कि यात्रा पूरे भारत में राहुल गांधी द्वारा निकाली जा रही है, उसी के क्रम में उत्तराखंड में भी भारत जोड़ो यात्रा की जा रही है, जिसको लेकर प्रदेश के सभी जिलों में इसका आयोजन किया जा रहा है, जो प्रत्येक जनपद के विकासखंड तक जाएगी. वहीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष पीताम्बर पांडेय ने बताया कि पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती से अल्मोड़ा जनपद में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का शुभारंभ हो गया है, जिसमें कांग्रेसजन बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं.

19 को पौड़ी में भारत जोड़ो यात्रा का आयोजन: कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष और भारत जोड़ो यात्रा पौड़ी जिले के प्रांतीय पर्यवेक्षक धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि पौड़ी में 19 नवंबर को भारत जोड़ो यात्रा का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने किरन नेगी हत्याकांड में आरोपियों को बरी किये जाने पर सीएम से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग उठाई है.

उन्होंने किरन नेगी हत्याकांड में आरोपियों को बरी किये जाने पर सीएम से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग उठाई है. कहा कि इस मामले में सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर कांग्रेस पुनर्विचार याचिका दायर कर किरन नेगी के परिजनों को न्याय दिलाने का काम करेगी.
पढ़ें-हरिद्वार में डिवाइन कॉलेज ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंस का उद्घाटन कार्यक्रम, CM धामी ने की शिरकत

धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की जयंती पर कांग्रेस कार्यालय में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किये. उन्होंने देशवासियों को पंडित नेहरू के बताये मार्ग व उनके सिद्धांतों का अनुसरण करने की जरूरत बतायी. इस मौके पर उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा पौड़ी में 19 नवंबर को आयोजित की जाएगी, जिसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.

लैंसडाउन का नाम बदलने पर भड़के धीरेंद्र: धीरेंद्र प्रताप ने विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल लैंसडाउन का नाम बदलने पर कड़ी आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि सरकार विकास के नाम पर अब नाम बदलने पर आमादा हो चुकी है. भाजपा सरकारें नाम बदलने को ही विकास मान रही है. लैंसडाउन का नाम विश्व पर्यटन के मानचित्र पर लैंसडाउन ही सुशोभित होता है. सरकार को इस मामले में जनमत संग्रह करवाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details