अल्मोड़ा:प्रदेश में युवाओं की बदहाली और बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को घेरने के लिए यूथ कांग्रेस ने पूछता है उत्तराखंड मुहिम शुरू की है. कांग्रेस इस मुहित को पूरे उत्तराखंड में चलाएंगी. इसके माध्यम से यूथ कांग्रेस सरकार से बेरोजगार युवाओं के मुद्दे में सवाल पूछेगा.
यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष निर्मल रावत ने कहा कि आज बड़ी संख्या में प्रदेश के युवा बेरोजगार है. जिस कारण वह असवाद में जा रहे है, लेकिन सरकार उनकी तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही हैं. सरकार युवाओं और प्रवासियों को लेकर अभी तक कोई स्पष्ट नीति नहीं बना पाई है. प्रदेश का युवा आज खुद को ठगा हुआ सा महसूस कर रहा है.