देहरादून/अल्मोड़ा:बढ़तीमंहगाई और 2 महीने में तीसरी बार एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ने को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश भर में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस कड़ी में देहरादून से लेकर अल्मोड़ा तक सरकार के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन देखने को मिला.
कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में एकत्रित हुए और एश्ले हॉल चौक पहुंचे. गैस सिलेंडर के बढ़ते दामों के खिलाफ कांग्रेस ने भाजपा सरकार का पुतला दहन किया और आक्रोश प्रकट किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घरेलू गैस सिलेंडर उठाकर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध जताया. कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा देश में लगातार पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन केंद्र की सरकार कानों में रुई डाल कर बैठी हुई है.