अल्मोड़ा: विपक्ष ने यौन शोषण मामले में घिरे भाजपा विधायक महेश नेगी की घेराबंदी शुरू कर दी है. आज अल्मोड़ा में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने महेश नेगी के खिलाफ मोर्चा खोला. इस दौरान उन्होंने जल्द विधायक की गिरफ्तारी करने और डीएनए टेस्ट कराने की मांग की. कांग्रेसियों ने धरना देते हुए राज्य सरकार पर विधायक को सरंक्षण देने का आरोप लगाया.
अल्मोड़ा पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृव में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा, सदन के उपनेता करन माहरा, द्वाराहाट के पूर्व विधायक मदन बिष्ट, अल्मोड़ा के पूर्व विधायक मनोज तिवारी समेत कांग्रेस के लगभग दर्जनों कार्यकर्ताओं ने अल्मोड़ा के गांधी पार्क में सरकार के खिलाफ हुंकार भरी. इस दौरान उन्होंने महेश नेगी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.
पढ़ें- रामनगर: क्यारी खाम में बसा है तितलियों का संसार, त्यार में पर्यटकों की धूम