अल्मोड़ा/टिहरी/सितारगंज/लक्सरः उत्तराखंड में नई आबकारी नीति के तहत शराब के दाम में कमी और बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेसियों ने जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही त्रिवेंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सरकार का पुतला फूंका. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार शराब को सस्ती कर पूरे प्रदेश को नशे की जद में धकेल रही है. साथ ही रोडवेज बसों के किराये और रसोई गैस के दामों में बढ़ोत्तरी कर जनता की कमर तोड़ रही है. जिसे कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी.
अल्मोड़ा
अल्मोड़ा के चौघानपाटा चौक में महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान उन्होंने कहा कि एक ओर सरकार रसोई गैस, राशन, पेट्रोल, डीजल के दामों में लगातार बढ़ोत्तरी कर रही है, साथ ही रोडवेज बसों का किराया महंगा कर दिया. जिससे आम लोगों को अपना घर चलाना मुश्किल हो गया है. वहीं, दूसरी ओर सरकार शराब को सस्ती कर पूरे प्रदेश को नशे की जद में धकेल रही है.
वहीं, उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने भी विरोध जताते हुए कहा कि त्रिवेंद्र सरकार प्रदेश को शराब माफियों के हाथ सौंप रही है. ऐसे में वो युवाओं को नशे का आदि बनाकर बर्बाद करना चाह रहे हैं. जिससे नशे में मदहोश होकर सरकार से सवाल न किया जा सके. उन्होंने मांग की कि बिहार की तर्ज पर उत्तराखंड में भी पूर्ण रूप से शराब बंदी होनी चाहिए.
ये भी पढ़ेंःकाशीपुर: फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा में धांधली को लेकर कांग्रेस का हल्लाबोल
टिहरी
रोडवेज बसों का किराये बढ़ाने और शराब सस्ती करने के विरोध में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने टिहरी में सरकार के खिलाफ रैली निकालकर जमकर नारेबाजी की. इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों के कारण महंगाई चरम पर है. इससे मध्यमवर्ग और गरीब जनता की कमर टूट गई है. सरकार रोजगार सृजन की कोई व्यवस्था नहीं कर रही है. जबकि, महंगाई बढ़ाने में तुली हुई है. महंगाई को लेकर सबसे ज्यादा परेशानी गृहणियों को हो रही है.