अल्मोड़ा: नगर के आस-पास के क्षेत्रों में पेयजल की समस्या गंभीर बनी हुई है. ऐसे में कांग्रेस ने एक बार फिर सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए इंटेकवेल में मिलीभगत करने का आरोप लगाया है. साथ ही कांग्रेसियों ने इस मामले में उच्चस्तरीय कमेटी से गुणवत्ता जांच की भी मांग की है. गुरुवार को गुस्साए कार्यकर्ताओं ने जलसंस्थान और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पुतला फूंका.
पेयजल समस्या को लेकर कांग्रेसियों का फूटा आक्रोश. ये भी पढ़ें:विजय हजारे ट्रॉफीः उत्तराखंड की नागालैंड पर बड़ी जीत, पुडुचेरी, मेघालय ने भी अपने मुकाबले जीते
बता दें कि कोसी बैराज निर्माण और इंटेक वेल बनाने में करोड़ों रुपये खर्च किये गए हैं. बावजूद इसके नगर के पानी की आपूर्ति सुचारू नहीं हो पा रही है. ऐसे में ग्रामीणों से लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में आक्रोश है. गुरुवार को चौघानपाटा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जल आपूर्ति को लेकर अपना आक्रोश जाहिर करते हुए राज्य सरकार का पुतला फूंका.
कांग्रेसियों का कहना है कि इंटेकवेल की गुणवत्ता पर सरकार के ही नुमाइंदे सवाल उठा चुके है. लेकिन आज तक इस मामले जांच नहीं हुई है. करोड़ों रूपये खर्च करने के बाद भी वेल सही से काम नहीं कर पा रहा हैं.
वहीं, कांग्रेस जिलाध्यक्ष पीतांबर पांडे ने कहा कि पेयजल आपूर्ति करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि त्योहारी सीजन में लोगों को पेयजल की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है. उन्होंने सरकार चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही व्यवस्था नहीं सुधरी तो वे उग्र आंदोलन को मजबूर होंगे.