देहरादून/अल्मोड़ा/काशीपुर/चंपावत:कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी को लेकर देवभूमि में आक्रोश का माहौल है. इसी कड़ी में प्रदेश के कई जिलों में कांग्रेसियों ने टिप्पणी का विरोध करते हुए बाबा रामदेव का पुतला फूंका. साथ ही बाबा रामदेव की संपत्ति की जांच मांग करते हुए जमकर प्रदर्शन किया.
बाबा रामदेव के बयान पर कांग्रेसियों ने जताया रोष. देहरादूनः रामदेव बाबा नहीं, लाला रामदेव हैं- प्रीतम सिंह
योगगुरु रामदेव ने पहले भी कई बार अपमानजनक टिप्पणी कर चुके है. नोएडा के एक निजी संस्थान में में बाबा रामदेव ने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व पर बड़ा हमला बोला था. उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि गांधी परिवार चाहता था कि अमित शाह जेल में ही बंद हो जाए. उनके इस बयान के बाद कांग्रेसियों में उबाल है.
इसी कड़ी में देहरादून के ऐस्ले चौक कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि वो रामदेव को कोई बाबा नहीं मानते हैं, बल्कि, रामदेव एक लाला हैं. जो कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व पर अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. अभी पुतला दहन कर विरोध किया जा रहा है. आवश्यकता पड़ने पर कांग्रेसी कार्यकर्ता पतंजलि योगपीठ का घेराव करने से भी नहीं चुकेंगे.
पढ़ें:NRHM में हुए 600 करोड़ के घोटाले की CBI जांच शुरू, मांगी गई 7 अधिकारियों की जानकारी
अल्मोड़ाः बाबा रामदेव का फूंका पुतला
चौघानपाटा चौक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बाबा रामदेव के टिप्पणी का विरोध करते हुए बाबा रामदेव का पुतला फूंका. साथ ही कांग्रेसियों ने रामदेव की संपत्ति की जांच करने की भी मांग उठाई है.
इस मौके पर कांग्रेस के नगर अध्यक्ष पूरन रौतेला ने कहा कि चिदंबरम की गिरफ्तारी पर बोलते हुए रामदेव ने सोनिया और राहुल गाधी की गिरफ्तारी होने की अपमानजनक टिप्पणी की है. जिसका कांग्रेस ने घोर भर्त्सना करती है. उन्होंने कहा कि अगर इस टिप्पणी पर वह माफी नही मांगी तो कांग्रेस पूरे देशभर में उग्र आंदोलन करेगी.
पढ़ें:पूर्व सभासद ने पूर्व नगर आयुक्त को भेजा मानहानि का नोटिस, नाम के गलत इस्तेमाल का आरोप
काशीपुरः महानगर कांग्रेस कमेटी ने रामदेव के खिलाफ जताया रोष
काशीपुर में भी महाराणा प्रताप चौक पर महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संदीप सहगल के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने बाबा रामदेव का पुतला दहन किया. कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल ने कहा कि बाबा रामदेव के द्वारा की गई टिप्पणी काफी अफसोस जनक है. उन्होंने बाबा रामदेव को व्यापारी करार देते हुए कहा कि बाबा रामदेव अपनी राजनीति सिद्ध करने के लिए अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं.
पढ़ें:अवैध संबंध के चलते पत्नी को उतारा मौत के घाट, आरोपी ने किया सरेंडर
चंपावत: एक बाबा के मुंह से इस तरह की वाणी सोभा नहीं देती- कांग्रेस
चंपात में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष उत्तम देव के नेतृत्व में बाबा रामदेव का पुतला दहन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि बाबा रामदेव बाबा ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ जो अभद्र टिप्पणी की उसे कांग्रेस कार्यकर्ता कभी बर्दास्त नहीं करेंगे. कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष भगीरथ भट्ट ने कहा कि एक बाबा के मुंह से इस तरह की वाणी शोभा नहीं देती है. बाबा रामदेव को राहुल गांधी और सोनिया गांधी से माफी मांगनी चाहिए.
सितारगंजः कांग्रेसियों ने बाबा रामदेव पर अनर्गल बयानबाजी का आरोप लगाते हुए फूंका पुतला
सितारगंज के मुख्य चौक पर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने योगगुरु बाबा रामदेव के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उनका कहना है कि वो इसकी घोर निंदा करते हैं. उनका कहना है इसके लिए बाबा रामदेव को सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए.