उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा: प्याज की माला पहन कांग्रेसियों ने किया महंगाई का विरोध, पूछा- कहां हैं अच्छे दिन ?

जनपद में कांग्रेसियों ने मोदी सरकार में लगातार बढ़ रही महंगाई पर विरोध जताया है. कांग्रेसियों ने गले में प्याज की माला पहनकर और रसोई गैस को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की.

Etv Bharat
कांग्रेसियो ने महंगाई का विरोध कर किया धरना- प्रर्दशन.

By

Published : Dec 3, 2019, 7:52 PM IST

Updated : Dec 5, 2019, 9:24 AM IST

अल्मोड़ा:देशभर में बढ़ रही महंगाई मोदी सरकार पर सवाल खड़े कर रही है. अच्छे दिन लाने वाली मोदी सरकार अब लोगों को बद से बदतर दिन दिखा रही है. रसोईं गैस और सब्जियों के बढ़ते दामों ने लोगों को खाने के लिए भी सोचने पर मजबूर कर दिया है. ऐसे में कांग्रेसियों ने मंगलवार को सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया.

कांग्रेसियों ने महंगाई का विरोध कर किया धरना- प्रदर्शन.

दिनोंदिन बढ़ती महंगाई को के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गांधी पार्क में जमकर धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्याज की माला पहनकर और गैस सिलेंडर को साथ लेकर प्रदर्शन किया, जिसके बाद कांग्रेसियों ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला भी फूंका.

यह भी पढ़ें:राजधानी में 100 से ज्यादा सिटी बसों के परमिट होंगे रद्द, ये है वजह

कांग्रेसियों का कहना है कि मोदी सरकार के राज में प्याज, राशन, रसोई गैस जैसी मूलभूत जरूरतों का सामान महंगा हो रहा है. महंगाई के कारण पूरे देश में मंदी छाई हुई है. कांग्रेसियों ने कहा कि मोदी सरकार की शुरुआत अच्छे दिनों के नाम पर हुई, लेकिन अच्छे दिनों के नाम पर मोदी सरकार ने जनता को छलने का काम किया है.

वहीं, विरोध जता रहे कांग्रेसियों ने कहा कि जब से बीजेपी केंद्र और राज्य की सत्ता में काबिज हुई तबसे महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है. पेट्रोल-डीजल, प्याज, टमाटर समेत कई खाद्य पदार्थों के दाम अधिक बढ़ गए हैं. जिससे जनता को काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है.

Last Updated : Dec 5, 2019, 9:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details