उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने केंद्र सरकार नीतियों पर बोला हमला, जमकर किया धरना-प्रदर्शन - कांग्रेस की भारत बचाओ रैली

चौघानपाटा में स्थित गांधी पार्क में कांग्रेसियों ने भारत बचाओ रैली के समर्थन में धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

almora
अल्मोड़ा

By

Published : Dec 14, 2019, 8:23 PM IST

Updated : Dec 14, 2019, 9:21 PM IST

अल्मोड़ा:एक तरफ जहां शनिवार को दिल्ली में कांग्रेस के बडे़ नेताओं ने भारत बचाओ रैली के जरिए केंद्र सरकार पर हमला बोला. वहीं, उत्तराखंड के कई जिलों में भी कांग्रेसियों ने भारत बचाओ रैली के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया.

अल्मोड़ा के चौघानपाटा में स्थित गांधी पार्क में कांग्रेसियों ने भारत बचाओ रैली के समर्थन में धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

कांग्रेस नेता लता तिवारी ने कहा कि आज देश में महंगाई चरम पर है. दैनिक उपयोग की वस्तुएं आम लोगों की पहुंच से बाहर हो गई है. बेरोजगारी महामारी की तरह फैल रही है. देश में महिलाओं के प्रति अपराध बढ़ते ही जा रहे है. पूरी तरह से चरमा गई है. ऐसे हालात में केंद्र सरकार अपनी कई संस्थाओं को प्राइवेट हाथों में सौंप रही है जो कि बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है.

Last Updated : Dec 14, 2019, 9:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details