उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चैंपियन के विरोध में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, विधायकी निरस्त करने की मांग - Uttarakhand Politics News

खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. खानपुर विधायक के खिलाफ बीजेपी में घर वापसी के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अल्मोड़ा में प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी चैंपियन की विधायकी निरस्त करने की मांग कर रहे थे.

almora
कांग्रेसियों का विरोध.

By

Published : Aug 28, 2020, 1:40 PM IST

अल्मोड़ा: खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की बीजेपी में घर वापसी के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अल्मोड़ा में प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अल्मोड़ा चौघानपाटा चौक में एकत्र होकर विरोध जताते हुए खानपुर विधायक का पुतला फूंका. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि चैंपियन ने उत्तराखंड का अपमान किया इसके बाद भी बीजेपी ने चैंपियन की वापसी कर दी है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चैंपियन की विधायकी निरस्त करने की मांग की है.

चैंपियन के विरोध में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

इस अवसर पर कांंग्रेस के नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतैला ने कहा कि खानपुर से भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का चौदह माह पहले शराब और शस्त्र लहराते हुए वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें उन्होंने उत्तराखंड के निवासियों के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया था. उन्होंने कहा कि ऐसा विधायक जो उत्तराखंड में ही रहता है और उत्तराखंड वासियों के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करता है, उसे पुनः भाजपा द्वारा पार्टी में लेना दुर्भाग्यपूर्ण है.

पढ़ें-उत्तराखंड: आत्मनिर्भर भारत योजना, हर जिले का एक प्रोडक्ट बनेगा ब्रांड

उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा उस समय दबाव में आकर विधायक को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था. मात्र चौदह महीनों में ही भाजपा ने विधायक से मांफी मंगवाकर उन्हें पार्टी में शामिल कर लिया है. उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में उत्तराखंड का अपमान करने वाले किसी भी व्यक्ति को कांंग्रेस पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी. इसके साथ ही कहा कि विगत दिवस भी खानपुर विधायक का एक वीडियो और सामने आया है. जिसमें वे शस्त्रों के साथ कई गाड़ियों में समर्थकों के साथ निकल रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक ऐसे आदमी को जो उत्तराखंड वासियों के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करता है, भाजपा द्वारा अपनी पार्टी में लेना बेहद शर्मनाक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details