अल्मोड़ाःकांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने ही प्रदेश पदाधिकारी राजेश रस्तोगी का पुतला फूंककर विरोध जताया है. कांग्रेसियों ने विरोध पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित हरीश बनौला का किया. दरअसल, राजेश रस्तोगी ने हरीश बनौला को अल्मोड़ा जिला सेवा दल का जिलाध्यक्ष बनाया है. जिसे लेकर स्थानीय कांग्रेसियों में रोष है. जबकि, हरीश बनौला पंचायत चुनाव में बगावत के मामले में कांग्रेस से निष्कासित चल रहे हैं. वहीं, हरीश बनौला को जल्द पद से नहीं हटाने पर कांग्रेसियों ने अपने पद से सामूहिक इस्तीफा देने की चेतावनी दी है.
शुक्रवार को अल्मोड़ा कांग्रेस ने कांग्रेस नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रोतैला के नेतृत्व में प्रदेश सेवा दल के मुख्य संघटक राजेश रस्तोगी का चौघानपाटा में पुतला फूंका. साथ ही कांग्रेस से निष्कासित हरीश बनौला को सेवादल अल्मोड़ा का जिलाध्यक्ष बनाए जाने का विरोध किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति को पंचायत चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी का खुला विरोध करने के बाद सभी कांग्रेसजनों की मांग पर पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया था. उस व्यक्ति को सेवादल का अल्मोड़ा जिलाध्यक्ष किसके कहने पर और क्यों बना दिया गया?