उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, बजट को बताया निराशाजनक

अल्मोड़ा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के बजट 2020 को निराशाजनक बताते हुए वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला फूंका.

almora
आम बजट 2020 के खिलाफ अल्मोड़ा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

By

Published : Feb 3, 2020, 4:29 PM IST

Updated : Feb 3, 2020, 6:48 PM IST

अल्मोड़ा:आम बजट को निराशाजनक और जनता के लिए धोखा बताते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला फूंका. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि केंद्र द्वारा पेश किए गए बजट में न तो रोजगार है और न ही किसानों के लिए कुछ दिखाई दे रहा है.

बता दें कि अल्मोड़ा के चौघानपाटा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के बजट को निराशाजनक बताते हुए प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बेरोजगारी बढ़ गई है, महंगाई चरम पर है, लेकिन इस बजट में इन सबके समाधान के लिए कुछ नहीं है.

अल्मोड़ा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, बजट को बताया निराशाजनक

ये भी पढ़ें:अल्मोड़ा: फड़ व्यापारियों के लिए स्थान चिन्हित, संडे को कर सकेंगे व्यवसाय


उन्होंने कहा कि आयकर के स्लैब में बदलाव का भी कोई फायदा मध्यम वर्ग को नहीं मिलेगा. बजट में प्रदर्शनकारियों ने टनकपुर बागेश्वर रेल लाइन की स्वीकृति नहीं मिलने पर निराशा व्यक्त की. इस दौरान उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगारों के लिये पूर्व की सरकार द्वारा मनरेगा योजना लागू की गई थी. उसके बजट में भी कटौती करने का प्रयास किया गया है.

Last Updated : Feb 3, 2020, 6:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details