उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सोनिया गांधी के खिलाफ दर्ज मुकदमे के विरोध में कांग्रेसियों ने दिया धरना - govind singh kunjwal

अल्मोड़ा जिला मुख्यालय स्थित कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए पीएम केयर्स फंड को सार्वजनिक करने और सोनिया गांधी के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर को वापस लेने की मांग की.

almora news
कांग्रेस

By

Published : May 24, 2020, 4:33 PM IST

Updated : May 27, 2020, 5:33 PM IST

अल्मोड़ाःसोनिया गांधी के खिलाफ दर्ज एफआईआर वापस लेने और पीएम केयर्स फंड की धनराशि को सार्वजनिक करने की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने धरना दिया. इस दौरान जागेश्वर विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल और पूर्व अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी समेत दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

कांग्रेसियों का धरना.

जिला मुख्यालय स्थित कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए पीएम केयर्स फंड को सार्वजनिक करने और सोनिया गांधी के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर को वापस लेने की मांग की. इस मौके पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और जागेश्वर विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि वर्तमान में बीजेपी की सरकार जो विपक्ष के साथ बर्ताव कर रही है, वह लोकतांत्रिक देश में अशोभनीय है.

कुंजवाल ने कहा कि लोकतांत्रिक देश में जनता के रुपयों का हिसाब देना सरकार की जिम्मेदारी होती है. सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार से जनता की ओर से दिए फंड को सार्वजनिक करने की मांग की थी. जिस पर केंद्र सरकार बौखला गई. उन्होंने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी. जिसकी कांग्रेस निंदा करती है.

पढ़ें-एम्स के मेडिसिन विभाग के पूर्व एचओडी प्रो. पांडे की कोरोना से मौत

वहीं पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि विश्व के लोकतांत्रिक देशों में से भारत में जनता की आवाज उठाने को अपराध माना जाना, एक आश्चर्य से कम नहीं है. वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण को हराने में पूरा देश एकजुट होकर सहयोग कर रहा है.

जिला मुख्यालय स्थित कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए पीएम केयर्स फंड को सार्वजनिक करने और सोनिया गांधी के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर को वापस लेने की मांग की.

Last Updated : May 27, 2020, 5:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details