अल्मोड़ाःसोनिया गांधी के खिलाफ दर्ज एफआईआर वापस लेने और पीएम केयर्स फंड की धनराशि को सार्वजनिक करने की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने धरना दिया. इस दौरान जागेश्वर विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल और पूर्व अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी समेत दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
जिला मुख्यालय स्थित कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए पीएम केयर्स फंड को सार्वजनिक करने और सोनिया गांधी के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर को वापस लेने की मांग की. इस मौके पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और जागेश्वर विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि वर्तमान में बीजेपी की सरकार जो विपक्ष के साथ बर्ताव कर रही है, वह लोकतांत्रिक देश में अशोभनीय है.
कुंजवाल ने कहा कि लोकतांत्रिक देश में जनता के रुपयों का हिसाब देना सरकार की जिम्मेदारी होती है. सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार से जनता की ओर से दिए फंड को सार्वजनिक करने की मांग की थी. जिस पर केंद्र सरकार बौखला गई. उन्होंने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी. जिसकी कांग्रेस निंदा करती है.