उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जिला विकास प्राधिकरण के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन

पूर्व कांग्रेस विधायक मनोज तिवारी के नेतृत्व में जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग को लेकर कार्यकर्ताओं ने गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन किया. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि इस प्राधिकरण से लोगों को भवन निर्माण में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है

अल्मोड़ा
कांग्रेस का प्रदर्शन

By

Published : Oct 20, 2020, 3:46 PM IST

Updated : Oct 20, 2020, 3:51 PM IST

अल्मोड़ा: उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस एक्शन मोड में आ गयी है. आज पूर्व कांग्रेस विधायक मनोज तिवारी के नेतृत्व में जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग को लेकर कार्यकर्ताओं ने गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन किया. इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि जिला विकास प्राधिकरण के कारण जनता बेहद परेशान है. लोगों को भवन निर्माण में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि नवंबर 2017 में प्रदेश सरकार ने तुगलकी फरमान से समूचे पर्वतीय क्षेत्र में जिलास्तरीय विकास प्राधिकरण लागू कर दिया था, जिसका जनता लगातार विरोध कर रही है. नगरीय क्षेत्रों के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी जनता इस प्राधिकरण से बेहद परेशान है.

कांग्रेस का प्रदर्शन

ये भी पढ़ें:ऋषिकेश: कूड़ा निस्तारण की जगी उम्मीद, 10 हेक्टेयर वनभूमि निगम को होगी हस्तांतरित

उन्होंने कहा कि लंबे समय से जनता प्रदेश सरकार से इस जनविरोधी प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग कर रही है. वहीं, जिलाध्यक्ष पीताम्बर पान्डेय ने कहा कि प्राधिकरण में सरकार द्वारा गठित विधायकों की कमेटी भी पर्वतीय क्षेत्र से प्राधिकरण समाप्त करने की सिफारिश कर रही है. बावजूद सरकार उसे अनदेखा कर रही है, जो पूरे पर्वतीय भू-भाग की जनता के साथ घोर अन्याय है. इसका कांग्रेस पुरजोर विरोध करती है.

Last Updated : Oct 20, 2020, 3:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details