सोमेश्वर:जागेश्वर विधानसभा से शुरू हुई कांग्रेस पार्टी की पदयात्रा का शुक्रवार को सोमेश्वर के लोद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गांव का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर कांग्रेस पार्टी पदयात्रा के द्वारा देश में जागरूकता कार्यक्रम चला रही है. साथ ही उन्होंने लोगों को गांधी जयंती को हर्षोल्लास के साथ मनाने की अपील की.
गौर हो कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती को लेकर कांग्रेस पार्टी ने जागेश्वर विधानसभा से पदयात्रा शुरू की है. पदयात्रा शुक्रवार को सोमेश्वर के लोद घाटी में पहुंची. जहां कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पदयात्रा का नेतृत्व कर रहे राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा और जागेश्वर विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल का फूल मालाओं से स्वागत किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लोद, उतरौड़ा घुड़दौड़ा मवे, रमेला डूंगरी, बले, क्वेराली, चनोली, सलोंज, झुपुलचौरा, खाड़ी सुनार और सोमेश्वर बाजार में पदयात्रा निकाली.