उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस की पदयात्रा का लोद घाटी में जोरदार स्वागत, लोगों से की गई ये खास अपील - Rajya Sabha MP Pradeep Tamta

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती को लेकर कांग्रेस पार्टी ने जागेश्वर विधानसभा से पदयात्रा शुरू की है. पदयात्रा शुक्रवार को सोमेश्वर के लोद घाटी में पहुंची.

कांग्रेस की पदयात्रा का लोद में जोरदार स्वागत.

By

Published : Sep 21, 2019, 10:08 AM IST

सोमेश्वर:जागेश्वर विधानसभा से शुरू हुई कांग्रेस पार्टी की पदयात्रा का शुक्रवार को सोमेश्वर के लोद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गांव का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर कांग्रेस पार्टी पदयात्रा के द्वारा देश में जागरूकता कार्यक्रम चला रही है. साथ ही उन्होंने लोगों को गांधी जयंती को हर्षोल्लास के साथ मनाने की अपील की.

गौर हो कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती को लेकर कांग्रेस पार्टी ने जागेश्वर विधानसभा से पदयात्रा शुरू की है. पदयात्रा शुक्रवार को सोमेश्वर के लोद घाटी में पहुंची. जहां कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पदयात्रा का नेतृत्व कर रहे राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा और जागेश्वर विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल का फूल मालाओं से स्वागत किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लोद, उतरौड़ा घुड़दौड़ा मवे, रमेला डूंगरी, बले, क्वेराली, चनोली, सलोंज, झुपुलचौरा, खाड़ी सुनार और सोमेश्वर बाजार में पदयात्रा निकाली.

कांग्रेस की पदयात्रा का लोद में जोरदार स्वागत.

पढ़ें-देहरादून में जल्द ही खुल सकता है ड्रोन ट्रेनिंग सेंटर, युवाओं को मिलेगा रोजगार

कांग्रेस के दोनों नेताओं ने गांव-गांव जाकर लोगों को महात्मा गांधी के सत्य अहिंसा और देश प्रेम को स्मरण कराते हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने की बात कही. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बापू द्वारा गाए गए भजनों का भी गायन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि देश में आज गांधी की विचारधारा के खिलाफ कार्य किया जा रहा है. देश की स्थिति बदतर होती जा रही है. गरीब और दलित की आवाज को कुचलने का काम मौजूदा सरकार कर रही है. इस दौरान क्षेत्र के कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details