उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वादा याद दिलाने पर भड़के कांग्रेसी विधायक का VIDEO वायरल, कहा- मुझे मत सिखाओ राजनीति - उत्तराखंड राजनीति

रानीखेत से कांग्रेसी विधायक करण मेहरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक युवक विधायक करण मेहरा को उनके द्वारा किया गया सड़क निर्माण का वादा याद दिलाता है, जिस पर करण मेहरा आग बबूला हो गए.

युवक के सवाल पर भड़के विधायक करण मेहरा.

By

Published : Nov 19, 2019, 7:13 AM IST

रानीखेत: रानीखेत से कांग्रेसी विधायक करण मेहरा का एक वीडियो फेसबुक पर जमकर वायरल हो रहा है. एक स्थानीय युवा ने जब विधायक करण मेहरा से सड़क की समस्या को लेकर सवाल किया तो नेताजी भड़क उठे और सवाल करने वाले युवा पर जमकर बसरना शुरू कर दिया.

युवक के सवाल पर भड़के विधायक करण मेहरा.

इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जब विधायक करण मेहरा से सड़क निर्माण को लेकर सवाल किया गया तो उनका पारा सांतवें आसमान पर पहुंच गया. विधायक करण मेहरा ने युवा को डांटते हुए कहा कि तुम मुझे राजनीति करना मत सिखाओ.

पढ़ें:प्रदूषण से हैं परेशान और सांस लेने में हो रही दिक्कत तो इस बार से खरीदें ऑक्सीजन

फेसबुक पर वायरल हो रहे इस वीडियो को लोग खूब शेयर कर रहे हैं. इस वीडियो में एक स्थानीय युवक सड़क समस्या को लेकर विधायक जी के सामने जब अपनी बात रखता है तो विधायक युवक को स्टुपिड और बदतमीज कहने लगते हैं.

विधायक करण मेहरा इस वीडियो में ये भी कहते हुए नजर आए कि जब मेरी मर्जी होगी तब काम होगा. जिसके बाद विधायक करण मेहरा की सोशल मीडिया पर खूब किरकिरी हो रही है. लोग सोशल मीडिया पर सवाल कर रहे हैं कि अगर विधायक काम नहीं करेंगे तो जनता सवाल किस से करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details