उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कई कांग्रेसियों ने की बीजेपी की ज्वाइन, अजय टम्टा ने किया जनसंपर्क तेज

रविवार को गंगोलीहाट के ब्लाक प्रमुख गंगा बिष्ट और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राम सिंह बिष्ट समेत 200 लोगों ने बीजेपी ज्वाइन की.

अजय ट्म्टा ने किया जनसंपर्क तेज

By

Published : Apr 1, 2019, 9:50 AM IST

Updated : Apr 1, 2019, 10:43 AM IST

बेरीनाग:उत्तराखंड में मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में पूरी तरह से डट चुके हैं. हर कोई अपने गढ़ को मजबूत करने में लगा हुआ है. रविवार को गंगोलीहाट केब्लॉक प्रमुख गंगा बिष्ट और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राम सिंह बिष्ट समेत 200 लोगों ने बीजेपी ज्वाइन की.

पढ़ें-गंगोत्री हाई-वे समेत कई मार्गों पर बढ़ा हिमस्खलन का खतरा, नेलांग रोड पर एवलांच ने बढ़ाई मुसीबत

अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अजय टम्टा ने रविवार को अपने क्षेत्र का भ्रमण किया. इस दौरान अजय टम्टा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई ऐतिहासिक कार्य किए है. जिनका लाभ जनता को मिला है. केंद्र सरकार की अटल आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, किसान सम्मान निधि समेत कई योजनाओं का लाभ सभी वर्ग के लोगों को मिला है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत क्षेत्र के सभी गांवों को सड़कों से जोड़ा गया है.

पढ़ें-समय के साथ बदलता गया चुनाव, Etv Bharat से टिहरी के बुजुर्गों ने बयां किया दर्द

इस दौरान अजय टम्टा के साथ विधायक मीना गंगोला भी मौजूद रही. उन्होंने त्रिवेंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि दो साल के कार्यकाल में गांव-गांव तक विकास पहुंचा है. सभी गांव में बिजली पहुंचाई जा रही है.

Last Updated : Apr 1, 2019, 10:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details