उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रेखा आर्य के पति की गिरफ्तारी न होने पर भड़की कांग्रेस, दी चेतावनी - अल्मोड़ा हिंदी समाचार

मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल की गिरफ्तारी अभीतक नहीं होने से कांग्रेस नेता ने भाजपा पर निशाना साधा है. साथ ही भाजपा से कैबिनेट मंत्री के पति की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.

Almora
कांग्रेस नेता ने भाजपा पर साधा निशाना

By

Published : Aug 12, 2021, 4:23 PM IST

अल्मोड़ा: कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या के पति गिरधारी लाल साहू की गिरफ्तारी अभी तक ना होने से नहीं हुई है, जिसे लेकर विपक्षी पार्टी कांग्रेस के नेता एवं सोमेश्वर के पूर्व विधायक प्रत्याशी राजेंद्र बराकोटी ने बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला है. कांग्रेस नेता राजेंद्र बराकोटी ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कैबिनेट मंत्री के पति की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.

कांग्रेस नेता व सोमेश्वर के पूर्व विधायक प्रत्याशी राजेंद्र बराकोटी ने कहा कि दोहरे हत्याकांड के मामले में कैबिनेट मंत्री के पति के खिलाफ न्यायालय ने गैरजमानती वारंट जारी कर दिया है. लेकिन इसके बावजूद भी अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

इससे साफ होता है कि बीजेपी की सरकार कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या के पति को गिरफ्तारी से बचा रही है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मंत्री के पति को जल्द गिरफ्तार नहीं किया जाता है, तो वो अपनी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ आंदोलन करने को बाध्य होंगे.

कांग्रेस नेता ने भाजपा पर साधा निशाना

ये भी पढ़ें: कांग्रेस महासचिव हरीश रावत का ट्विटर अकाउंट ब्लॉक, गोदियाल ने लगाया ये आरोप

राजेंद्र बराकोटी ने कहा कि सोमेश्वर की विधायक व कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या के पति गिरधारी लाल साहू के खिलाफ बरेली में जैन दंपति की हत्या के मामले में कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है, जिसके बाद से ही वो फरार चल रहे हैं. लेकिन खुद को मर्यादित व जीरो टॉलरेंस की सरकार बताने वाली भाजपा अगर मर्यादित पार्टी है तो रेखा आर्य को मंत्री पद से हटाकर उनके पति को हत्या के आरोप में गिरफ्तार करना चाहिए.

क्या है मामला: उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य की ससुराल बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र में है. यहां 31 साल पहले बरेली के कोतवाली क्षेत्र में जैन दंपति की हत्या कर दी गई थी. इसकी कोर्ट में सुनवाई चल रही है. इस मामले में गिरधारी लाल साहू व अन्य कई लोग आरोपी हैं.इसकी सुनवाई को लेकर गिरधारी लाल को कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से हाजिर होना था, लेकिन वह नहीं हुए.

इसको लेकर कोर्ट ने उनके व अन्य आरोपियों के खिलाफ 29 जुलाई को गैर जमानती वारंट जारी कर दिया. इसके बाद भी गिरधारी कोर्ट में हाजिर नहीं हुए. 5 अगस्त को सुनवाई के दौरान गिरधारी के अधिवक्ता ने उनकी तबीयत ठीक न होने का हवाला देते हुए हाजिरी माफी की गुहार लगाई, लेकिन कोर्ट ने गिरधारी की गुहार को खारिज कर गैर जमानती वारंट को अगली डेट तक प्रभावी कर दिया है.

साथ ही गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद कोर्ट में गुरुवार को हाजिर हुए तीन अन्य आरोपियों (बदरुद्दीन, नरेश और जगदीश) को अदालत ने जेल भेज दिया. वहीं, बताया जा रहा है कि इस मामले में चार अन्य अभियुक्तों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details