उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अंकिता मर्डर केस: मुआवजे पर प्रदीप टम्टा ने धामी सरकार को घेरा, कही ये बात - Congress leader Pradeep Tamta

कांग्रेस नेता प्रदीप टम्टा (Congress leader Pradeep Tamta) ने मुआवजे पर सरकार को घेरा है. प्रदीप टम्टा ने सरकार के दोहरे चरित्र का आरोप लगाया है. कांग्रेस नेता ने प्रदीप टम्टा ने कहा सरकार ने अंकिता (ankita murder case) के परिजनों को तो मुआवजा दिया, लेकिन दलित युवक जगदीश (Jagdish massacre in Almora) की हत्या के बाद उसके परिवार की किसी ने कोई मदद नहीं की.

Etv Bharat
मुआवजे पर कांग्रेस नेता प्रदीप टम्टा ने धामी सरकार को घेरा

By

Published : Sep 29, 2022, 5:28 PM IST

Updated : Sep 29, 2022, 5:37 PM IST

अल्मोड़ा:पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने अंकिता मर्डर केस के बाद राज्य सरकार पर दोहरा बर्ताव करने का आरोप लगाया है. अंकिता भंडारी हत्याकांड के बाद परिवार को 25 लाख के मुआवजे पर बोलते हुए पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने जगदीश हत्याकांड में मुआवजा न मिलने पर सवाल उठाया है.

कांग्रेस नेता व पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने कहा दलित जगदीश की क्रूरतम हत्या हुई. बावजूद इसके राज्य सरकार ने जगदीश के परिवार व पत्नी को एक पैंसे की मदद भी नहीं की. दलित समाज का प्रतिनिधित्व करते हुए पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा ने कहा उत्तकाशी में 16 साल की दलित बच्ची के रेप के बाद भी कोई मुआवजा नहीं दिया गया. सरकार समाज में दोहरा आचरण लाकर विभेद को और चौड़ा करने का प्रयास कर रही है. इस पर सोचे जाने की जरुरत है.

मुआवजे पर कांग्रेस नेता प्रदीप टम्टा ने धामी सरकार को घेरा

पढे़ं-अंकिता भंडारी केस: सरकारी खजाने से परिजनों को 25 लाख देने पर कुमार विश्वास बोले, ...पर क्यों?

क्या है मामला: अल्मोड़ा जिले के सल्ट के पनुवाधौखन निवासी दलित नेता जगदीश चंद्र पुत्र केश राम और भिकियासैंण निवासी गीता उर्फ गुड्डी ने बीते 21 अगस्त को गैराड़ मंदिर में प्रेम विवाह किया था. शादी से पहले गुड्डी अपने सौतेले पिता जोगा सिंह और सौतेले भाई गोविंद सिंह, भावना पत्नी जोगा सिंह के साथ रहती थी. दोनों का प्रेम विवाह गुड्डी के सौतेले भाई और पिता को रास नहीं आया.
ये भी पढ़ेंःजगदीश हत्याकांड में चौथा आरोपी गिरफ्तार, पांचवें आरोपी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत

एक सितंबर को जगदीश के ससुराल वालों ने जगदीश चंद्र को भिकियासैंण (Almora Bhikiyasain) में पकड़ लिया था. उसके बाद वो जगदीश चंद्र का एक गाड़ी से अपहरण कर ले गए. उसके बाद बेरहमी से जगदीश की हत्या कर दी. सूचना पर पुलिस और राजस्व की टीम ने गाड़ी से जगदीश का लहुलूहान शव बरामद किया था. इस मामले में पिता जोगा सिंह और सौतेले भाई गोविंद सिंह और भावना पत्नी जोगा सिंह समेत एक अन्य आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं, पांचवें आरोपी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो चुकी है.

Last Updated : Sep 29, 2022, 5:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details